मध्‍य प्रदेश में बढ़ाई गई कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के आवेदन की तारीख

मध्‍य प्रदेश सरकार ने कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए अप्‍लाई करने की तारीख को 12 मार्च से बढ़ाकर 26 मार्च कर दिया है. लॉटरी 27 मार्च को निकाली जाएगी. कृषि विभाग कई तरह के कृषि उपकरणों पर सब्सिडी मुहैया कराता है.

Noida | Updated On: 16 Mar, 2025 | 09:27 PM

मध्‍य प्रदेश सरकार ने कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए अप्‍लाई करने की तारीख को 12 मार्च से बढ़ाकर 26 मार्च कर दिया है. लॉटरी 27 मार्च को निकाली जाएगी. यानी उस दिन पता लग पाएगा कि किस किसान को किस यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिली है. मध्‍य प्रदेश सरकार की तरफ किसानों को कुछ खास कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है. सरकार की तरफ से इस सब्सिडी का मकसद किसानों किसानों को कम लागत में सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है, ताकि वे समय पर अपने खेती के कार्य पूरे कर सकें.

कई तरह के उपकरणों पर सब्सिडी

डायरेक्‍टोरेट ऑफ एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग कई तरह के कृषि उपकरणों पर सब्सिडी मुहैया कराता है. किसानों को लेजर लैंड लेवलर, रोटावेटर, पावर टिलर, जेड प्लांट, ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर और इस तरह के उपकरण खरीदने के लिए भी सब्सिडी मिलती है. कृषि उपकरण खरीदने के लिए मध्यप्रदेश किसान सब्सिडी योजना के तहत वे किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले सात साल में ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसी सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया है. ट्रैक्टर या पावर टिलर में से किसी एक उपकरण पर एमपी सरकार की सब्सिडी का लाभ मिल सकता है.

50 प्रतिशत तक की सब्सिडी

मध्‍य प्रदेश के किसान राज्य सरकार से सब्सिडी हासिल करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते हैं. राज्‍य सरकार की सब्सिडी योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर 30 से 50 फीसदी तक की रकम दी जाती है. सरकार की मानें तो स्‍कीम के तहत किसानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं.

कहां करना होगा अप्‍लाई

कृषि उपकरणों पर सब्सिडी पाने के लिए किसान https://farmer.mpdage.org/Home/Index इस वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. कृषि उपकरणों पर सब्सिडी लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा और तय राशि डिमांड ड्राफ्ट के तौर पर जमा करनी होगी. यह रकम 5000 से लेकर 8000 के बीच है. किसान को किस यंत्र के लिए कितनी रकम देनी है, उसकी जानकारी इस तरह से है:

बैकहो / बैकहो लोडर (35 एचपी ट्रैक्टर चालित ): 8000 रुपये
सब साइलर: 7500 रुपये
स्‍टोन पिकर: 7800 रुपये
रेज्‍ड बेड प्‍लांटर विथ इंक्‍लाइंड प्‍लेट प्‍लांटर एंड शेपर: 6000 रुपये
पावर स्‍प्रेयर/बूम स्‍प्रेयर: 5000 रुपये
लेजर लैंड लेवलर: 6500 रुपये
फर्टिलाइजर ब्रॉडकस्‍टर-5500 रुपये
पल्‍वेराइजर (3 एचपी तक) के लिए: 7000 रुपये

Published: 17 Mar, 2025 | 10:30 AM