अभी तक अकाउंट में नहीं आई पीएम किसान की राशि! जल्‍द कराएं eKYC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी. जैसे ही पीएम मोदी के एक क्लिक पर करोड़ों किसानों के खाते में राशि पहुंच गईं.

Noida | Updated On: 7 Mar, 2025 | 08:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी. जैसे ही पीएम मोदी ने बटन पर क्लिक किया, करोड़ों किसानों के खाते में  राशि सीधे पहुंच गईं. लेकिन अगर आप उन किसानों में हैं जिनके बैंक अकाउंट में अभी तक पीएम किसान के 2,000 रुपये नहीं आए हैं तो हो सकता है कि आप ई-केवाईसी कराने से चूक गए हों. कृषि योग्‍य जमीन के मालिक सभी किसान परिवार पीएम-किसान योजना के लिए योग्‍य हैं. आर्थिक मदद के लिए और इस रकम को बिना रुकावट हासिल करने के लिए किसानों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए.

किसानों को मिलती है आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर साल 6000 रुपये मिलते हैं. यह रकम , जो कि डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये से उनके आधार लिंक्‍ड बैंक खातों में तुरंत जमा हो जाते हैं. योजना में पारदर्शिता रखने और दुरुपयोग से बचने के लिए अब सभी पीएम-किसान रजिस्‍टर्ड किसानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर या ई-केवाईसी कंप्‍लसरी है.

इस प्रक्रिया के जरिये से, लाभार्थियों की पहचान की पुष्टि की जाती है जिससे बिचौलियों के बिना ही लाभार्थी किसानों के अकाउंट में चला जाता है. सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाया है और किसानों के लिए प्रक्रिया को आसानी बनाने के कुछ तरीके हैं, जो नीचे दिए गए हैं:

ओटीपी-बेस्‍ड ई-केवाईसी

यह सबसे सरल तरीका है और इसे आसानी से ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है.
सबसे पहले पीएम-किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब ‘ई-केवाईसी’ जो वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर है, वहां पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को सबमिट करें
इस तरह से ई-केवाईसी तुरंत अपडेट हो जाएगी.

बायोमेट्रिक बेस्‍ड ई-केवाईसी

इस तरह से ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक्‍ड होना चाहिए.
देश में कई कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्र (एसएसके) हैं जो इस तरह की ई-केवाईसी सुविधा देते हैं.
अपने आधार कार्ड के साथ अपने निकटतम सीएससी/एसएसके पर जाएं.
अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रदान करें.
सीएससी/एसएसके ऑपरेटर बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन करने में आपकी मदद करेगा.
एक बार वैरीफाई होने के बाद, ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगी.

फेस ऑथेंटिकेशन-बेस्‍ड ई-केवाईसी

यह ईकेवाईसी के लिए सबसे सुविधाजनक तरीका है.
किसान स्मार्टफोन की मदद से ई-केवाईसी को पूरा कर सकते हैं.
सबसे पहले Google Play Store से PM-Kisan मोबाइल ऐप और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करें
ऐप खोलें और अपने PM-Kisan रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर का प्रयोग करके लॉग इन करें
लाभार्थी पेज पर अपनी ई-केवाईसी स्थिति की जांच करें.
अगर स्थिति ‘नहीं’ दिख रही है तो ‘ई-केवाईसी’ पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और अप्रूवल प्रदान करें
ऐप के कैमरे का उपयोग करके अपना चेहरा स्कैन करें.
सफल वैरीफिकेशन के बाद, आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.

ई-केवाईसी स्थिति की जांच

ई-केवाईसी की स्थिति 24 घंटे के भीतर अपडेट की जाएगी. किसान अपना स्टेटस पीएम-किसान पोर्टल, किसान-ईमित्र और पीएम-किसान एआई चैटबॉट की मदद से स्थिति की जांच कर सकते हैं.

बाकी किसानों की मदद करें

किसान अपने करीब के 100 और किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी पूरा करने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा, सरकार ने किसानों के ई-केवाईसी को पूरा करने की सुविधा राज्य सरकार के अधिकारियों को भी दी है, जिससे प्रत्येक अधिकारी 500 किसानों के लिए ई-केवाईसी कर सकेगा.

Published: 8 Mar, 2025 | 01:00 PM