पौधों को भी नहीं लगेगी गर्मी, अपनाएं खास फॉर्मूले वाली ये 4 खाद

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे मौसम में पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. जानिए कुछ ऐसी खास खादों के बारे में जो गर्मियों में आपकी बालकनी में लगे पौधों को राहत पहुंचाएंगी.

Noida | Published: 19 Mar, 2025 | 03:32 PM
1 / 5पौधों को भी नहीं लगेगी गर्मी, अपनाएं खास फॉर्मूले वाली ये 4 खाद

बागवानी के शौकीनों को यह बात मालूम होगी कि कुछ खाद गर्मी के मौसम के लिए होती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जिन्‍हें आप ठंड के मौसम में प्रयोग कर सकते हैं. सर्दी के मौसम वाली खाद अगर गर्मी में प्रयोग की जाएगी तो पौधों को काफी नुकसान होगा.

2 / 5पौधों को भी नहीं लगेगी गर्मी, अपनाएं खास फॉर्मूले वाली ये 4 खाद

वर्मीकम्पोस्ट, गोबर की खाद की तुलना में एक ठंडी खाद के तौर पर मानी जाती है. आप गर्मी के मौसम में इसका प्रयोग कर सकते हैं. आप आसानी से कटे हुए पेपर, कार्डबोर्ड, केंचुए और फलों, सब्जियों के कचरे से वर्मीकंपोस्‍ट खाद बना सकते हैं.

3 / 5पौधों को भी नहीं लगेगी गर्मी, अपनाएं खास फॉर्मूले वाली ये 4 खाद

सीवीड या समुद्री शैवाल से बनी खाद भी गर्मी के मौसम में पौधों के लिए अच्‍छा माना जाता है. ये पौधों की जड़ों को ठंडा रखने का काम करता है. इस खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम और जिंक जैसे कई तरह के पोषक तत्व होते हैं.

4 / 5पौधों को भी नहीं लगेगी गर्मी, अपनाएं खास फॉर्मूले वाली ये 4 खाद

इसके अलावा पेड़ पौधों से गिरने वाली पत्तियों को उठाकर और सुखाकर उनसे जैविक खाद बनाई जा सकतर है. इस तरह की खाद से मिट्टी उपजाऊ होती है और उसमें पानी सोखने की क्षमता बढ़ती है. जड़ों में भी ठंडक पहुंचती है.

5 / 5पौधों को भी नहीं लगेगी गर्मी, अपनाएं खास फॉर्मूले वाली ये 4 खाद

गोबर की खाद गर्मियों में दे सकते हैं लेकिन यहां पर ध्यान रखना है की पुरानी गोबर की खाद लेनी है. गर्मियों में चाहे तो गोबर की तरल खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 5 लीटर पानी में 100 ग्राम गोबर के खाद दो दिन के लिए रखें और फिर पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करें.