गेंदे की खास किस्‍म ‘हिसार ब्‍यूटी’ सिर्फ 40 दिन में देती है फसल

गेंदा एक ऐसा फूल है जिसे पूरे साल आसानी से उगाया जा सकता है. चाहे बसंत पंचमी से लेकर दशहरा और दीपावली के मौके पर इसकी मांग सबसे ज्‍यादा होती है. इसकी वजह से अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. आज हम आपको इसकी एक ऐसी किस्‍म के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे साल फसल देती है. सिर्फ 40 दिन में ही यह किस्‍म फसल देने लगती है.

Updated On: 24 Feb, 2025 | 09:05 PM
1 / 4गेंदे की खास किस्‍म ‘हिसार ब्‍यूटी’ सिर्फ 40 दिन में देती है फसल

हिसार ब्यूटी एक प्रकार का गेंदा है जो अपनी उच्च पैदावार के लिए जाना जाता है. हिसार ब्यूटी गेंदे की एक किस्म है जो अपनी उच्च पैदावार के लिए जानी जाती है. हिसार जाफरी-2 गेंदे का एक और जीनोटाइप है. इस किस्‍म का नाम हिसार पड़ा क्‍योंकि इसके बीज हिसार से आते हैं और वहां पर इस बीज के सबसे ज्‍यादा डीलर हैं.

2 / 4गेंदे की खास किस्‍म ‘हिसार ब्‍यूटी’ सिर्फ 40 दिन में देती है फसल

हिसार ब्‍यूटी रोपाई के 40-45 दिनों में ही फूल देना शुरू कर देती है. गेदें की इस किस्‍म का प्रयोग न केवल सजावट के लिए होता है बल्कि इसका प्रयोग कई और दूसरे कामों में भी किया जाता है.

3 / 4गेंदे की खास किस्‍म ‘हिसार ब्‍यूटी’ सिर्फ 40 दिन में देती है फसल

गेंदे की हिसार ब्‍यूटी की नर्सरी तैयार करने के लिए जुलाई से सितंबर के बीच बीजों को बो देना चाहिए. साथ ही बीज को क्‍यारियों में डालने के बाद गोबर की खाद की हल्‍की परत चढ़ाएं. इसके बाद नर्सरी को सूखी घास या फिर पत्तियों से ढंक दें. पौधों की सिंचाई सर्दियों में 10-15 दिन के अंतर पर और गर्मियों में 5 से 7 दिनों के अंतर पर ही करें.

4 / 4गेंदे की खास किस्‍म ‘हिसार ब्‍यूटी’ सिर्फ 40 दिन में देती है फसल

हिसार ब्‍यूटी के फूलों से रंग और हाई क्‍वालिटी का इत्र और इसके तनों और पत्‍तों से तेल निकाला जाता है जो काफी महंगा होता है. वहीं मेडिकल सेक्‍टर में इसका काफी प्रयोग होता है.

Published: 24 Feb, 2025 | 09:05 PM