अगर आप भी अपने बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, और एक ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो कम मेहनत में भी आसानी से उग सके. इसी समसया को हल करते हुए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आएं हैं.
यह एक छोटे, बेल वाला हाउस प्लांट है जो अपने चमकदार लाल फूलों के लिए जाना जाता है. यह बिल्कुल लिपस्टिक की तरह दिखता है. इसी कारण इसे लिप्स्टिक प्लांट भी खेते हैं. इसकी लताएं और हरे-चमकीले पत्ते किसी भी जगह को आसानी से खूबसूरत बना देते हैं.
लिपस्टिक प्लांट असल में एक ट्रॉपिकल पौधा है. जिसका वैज्ञानिक नाम एस्किनैन्थस रेडिकेंस होता हैं. इसे पौधे को एक बार रोपने के बाद यह सालों साल हरा भरा रहता है. तो आइए जानते है इसे उगाने और सहेजने का आसान तरीका.
इस पौधे को तेज धूप की बजाए हल्की शेड वाली जगहों पर रखें. सीधी धूप से इसके पत्ते जल सकते हैं, और अगर बहुत कम रोशनी मिलेगी तो फूल नहीं आएंगे. लिपस्टिक प्लांट को हल्की, जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है.
भारी मिट्टी या ज्यादा पानी मिट्टी की जड़ों को सड़ा सकती है. आप नारियल का बुरादा, सैंड और स्फैगनम मॉस को मिलाकर एक अच्छा मिक्स तैयार कर इस्तेमाल कर सकते है. इस पौधे को नियमित लेकिन संतुलित पानी की जरूरत होती है.
गर्मियों में जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी दें. बहुत ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, और फूल झड़ने लगते हैं. यह पौधा गर्मी और बरसात में तेजी से बढ़ता है, वहीं इसे हर 15 दिन में हल्की लिक्विड खाद देना अच्छा रहता है. जब यह पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो आप इसे बड़े गमले में ट्रांसफर कर दें.