क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

नील, यानी आपकी सफेद शर्ट में चमक लाने वाला एक तरह का लिक्विड और जिसे अक्‍सर आपने घर में मां या फिर दादी को इसे प्रयोग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि यह नील कैसे तैयार होती है ओर कहां से आती है? नील की खेती होती है और यह भारत के इतिहास से काफी गहराई से जुड़ा है. आज जानिए नील की खेती के बारे में सबकुछ.

Published: 24 Feb, 2025 | 08:48 AM
1 / 5क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

जब भारत में अंग्रेजों का राज था तो उस दौरान अंग्रेज अधिकारियों ने कई भारतीय किसानों को खाद्यान्न फसलों की जगह पर नील की खेती करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद ब्रिटिश राज ने इस रंग को गलत तौर-तरीकों से कम कीमतों पर खरीद लिया गया.

2 / 5क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

नील की खेती के साथ एक बड़ी समस्या थी कि इसकी लगातार खेती करने पर जमीन बंजर हो जाती थी. अंग्रेज भी इसी वजह से अपने देश को छोड़कर भारत में किसानों से जबरन नील की खेती करवाते थे,क्योंकि यहां की जमीन काफी उपजाऊ रही है.

3 / 5क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

आजादी से पहले नील की खेती मुख्य तौर पर बंगाल और बिहार में होती थी. नील, जूट, चाय और बाकी नकदी फसलों के बहुत ज्‍यादा उत्पादन की वजह से सन् 1859 में नील सत्याग्रह हुआ था. आज, नील की खेती उत्तराखंड, तमिलनाडु और तिब्बती पठार में भी की जाती है.

4 / 5क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

खासतौर पर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में प्राकृतिक नीले रंग की डिमांड बढ़ रही है. देश-विदेश में नीले रंग की डाई का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में अब भारतीय किसानों की रूचि भी नैचुरल नीले रंग के लिए नील की खेती में बढ़ती जा रही है.

5 / 5क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

नील की खेती करने पर बहुत ज्‍यादा मात्रा में पानी की जरूरत होती है. यही वजह है कि पुराने समय में लगातार नील की खेती करने पर जमीन बंजर हो जाया करती थी. वहीं आज मॉर्डन टेक्‍नोलॉजी की वजह से यह खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है.