रबी फसलों की कटाई से पहले ट्रैक्‍टर में करें ये जरूरी काम

रबी की फसलें अगले महीने तक कटाई के लिए तैयार हो जाएंगी और किसान कटाई के काम में जुट जाएंगे. फसल की कटाई बिना रुकावट के करने के लिए आपको अपने ट्रैक्टर को भी तैयार करना चाहिए.

Agra | Updated On: 22 Mar, 2025 | 06:19 PM
1 / 5रबी फसलों की कटाई से पहले ट्रैक्‍टर में करें ये जरूरी काम

ट्रैक्टर के साथ-साथ इसके साथ जुड़े कटाई यंत्रों की भी सही देखभाल करनी चाहिए. साथ ही इनकी ऑयलिंग, ग्रीसिंग और जाल लगाकर इन्हें तैयार करके रखना चाहिए. ट्रैक्टर से लगातार काम करने पर यह गर्म होना शुरू हो जाता है. जरूरत से ज्‍यादा ट्रैक्टर का गर्म होना नुकसान की वजह बन सकता है. इसके कारण ट्रैक्टर काम के समय बीच में बंद भी हो सकता है. ऐसे में ट्रैक्टर को ओवरहीट होने से बचाना चाहिए.

2 / 5रबी फसलों की कटाई से पहले ट्रैक्‍टर में करें ये जरूरी काम

अगर ट्रैक्टर की सर्विस का समय करीब आ गया है तो आपको इसकी सर्विस जरूर करानी चाहिए. आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और अन्य उपकरण डीजल की जगह बैटरी से चल रहे हैं, जिससे किसानों का खर्च कम हो रहा है

3 / 5रबी फसलों की कटाई से पहले ट्रैक्‍टर में करें ये जरूरी काम

ट्रैक्टर के रेडिएटर की सफाई भी बहुत महत्वपूर्ण है. रेडिएटर में गंदगी या ब्लॉकेज होने के कारण ट्रैक्टर में हीट होने की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसे में आपको ट्रैक्टर का बोनट खोलकर अच्छी तरह से चेक करना चाहिए कि रेडिएटर में कहीं लीकेज तो नहीं है. अगर लीकेज है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें.

4 / 5रबी फसलों की कटाई से पहले ट्रैक्‍टर में करें ये जरूरी काम

ट्रैक्टर में एयर फिल्टर का मुख्य काम इंजन में हवा वेंटीलेशन से पहले खतरनाक कणों को हटाना है. ये कण इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एयर फिल्टर की मदद से ही इंजन में साफ हवा अंदर आती है और इंजन की शक्ति बनी रहती है. इस कारण आपको ट्रैक्टर का एयर फिल्टर नियमित रूप से चेक करना चाहिए. अगर इसमें गंदगी जमा हो, तो इसे साफ कर लें.

5 / 5रबी फसलों की कटाई से पहले ट्रैक्‍टर में करें ये जरूरी काम

रेडिएटर की सफाई के साथ ही रेडिएटर फैन और इसकी फैनबेल्ट को भी चेक करना चाहिए, क्योंकि यह भी ट्रैक्टर को ठंडा करने में अपना योगदान देती हैं. फसल कटाई के काम से पहले यह देख लेना चाहिए कि रेडिएटर का फैन सही है. कहीं इसकी कोई पंखुड़ी टूटी तो नहीं है. अगर ऐसा है तो उसे बदल देना चाहिए.

Published: 23 Mar, 2025 | 08:00 AM