कमल के बीज आपको ऑनलाइन या लोकल स्टोर्स में आसानी से मिल जाएंगे. बीजों को पानी में डालकर देखें. जो बीज डूब जाते हैं, वे अच्छे हैं और जो तैरते रहें वो खराब हो सकते हैं.
कमल गट्टे बाहर से बहुत सख्त होते हैं, इसलिए बीजों को हल्का घिसें ताकि उनका अंकुरण जल्दी हो सके. घिसे हुए बीजों को कांच के गिलास या जार में रखें और उसमें साफ पानी डालें.
इसे धूप वाली जगह पर रखें और हर 2-3 दिन में पानी बदलें.आप चाहे तो इसमें छोटी मछलियां भी रख सकते हैं, लेकिन तभी जब पौधा पूरी तरह विकसित हो जाए.
बीजों को अंकुरित होने में 10 दिन और 4-6 इंच बढ़ने में 20 दिन लग सकते हैं. जब बीज अंकुरित हो जाएं, तो उन्हें बड़े कांच के बर्तन या टब में खाद और मिट्टी भी डालें.
जब पत्तियां निकल आएं, तो पौधे को गमले या बड़े टब में शिफ्ट करें. पौधे हिस्सा कम से कम 50% मिट्टी में दबा होना चाहिए.
धूप मे कमल के फूल अच्छे से खिलते हैं इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आती हो. गमले या टब में पानी को हमेशा साफ रखें.