घर पर लिली के फूल उगाना आसान है और यह आपके लिए कभी न भूलने वाला अनुभव हो सकता है. लिली एक ऐसा फूल है जो पूरे साल खिल सकता है, अगर आपने इसका ध्यान रखा तो. इसे गमले या बगीचे में आसानी से उगाया जा सकता है.
लिली की कई किस्में होती हैं, जैसे एशियाटिक लिली, ओरिएंटल लिली, टाइगर लिली आदि. लेकिन घर पर उगाने के लिए एशियाटिक और ओरिएंटल लिली बेहतर होती हैं क्योंकि ये कम देखभाल में भी अच्छे फूल देती हैं.
लिली के पौधे को को कम से कम 6-8 घंटे की धूप चाहिए. गमले या बगीचे में ऐसी जगह चुनें जहां सूरज की रोशनी अच्छी तरह पहुंचे. अच्छी जल निकासी वाली रेतीली-दोमट मिट्टी इसके लिए सबसे अच्छी मानी गई है.
अगर आप गमले में यह फूल उगा रहे हैं तो 8-12 इंच गहरा गमला चुनें. मिट्टी में गोबर खाद या ऑर्गेनिक खाद मिलाएं. इसके बाद लिली के बल्बों को 4-6 इंच गहराई में लगाएं और उनके बीच 6-8 इंच की दूरी रखें. ध्यान रहे कि बल्ब का नुकीला सिरा ऊपर की ओर होना चाहिए. लगाने के बाद हल्का पानी दें.
मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन पानी ज्यादा न दें, क्योंकि अधिक नमी से बल्ब सड़ सकता है. हर 15-20 दिन में जैविक खाद या उचिम मात्रा में उर्वरक डालें.
समय-समय पर खरपतवार हटाते रहें. पत्तियों पर फफूंद या कीड़े लगें तो नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का छिड़काव करें. पौधों को सहारा देने के लिए डंडियां लगाएं ताकि तेज हवा से न गिरें.
लिली के फूल गर्मियों से मानसून तक आते हैं. जब फूल मुरझा जाएं तो डंठल को काट दें लेकिन पत्तियों को रहने दें ताकि बल्ब को पोषण मिलता रहे.