आजकल नई-नई वैरायटीज़ की मदद से अब छोटे से गमले में भी टमाटर की अच्छी पैदावार हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही बेहतरीन टमाटर किस्मों के बारे में, जो खासतौर पर गमलों में उगाने के लिए परफेक्ट हैं.
सनगोल्ड एक चेरी टमाटर किस्म है. इसके छोटे-छोटे सुनहरे और मीठे फल हर किसी को पसंद आते हैं. इसे लगाने के 60 दिन के अंदर फल मिल जाते हैं. यह किस्म बीमारी-रोधी होती है और ग्रीनहाउस या खुले में आसानी से उगाई जा सकती है. यह पौधा लगभग 5 फीट तक बढ़ता है, इसलिए इसे सहारे की जरूरत होती है.
अगर आप लंबे समय तक टमाटर की फसल चाहते हैं तो सुपर स्वीट 100 एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके पौधे लगातार छोटे-छोटे लाल टमाटर देते रहते हैं. हालांकि इन पौधों को लगभग 6 फीट बड़े गमले की जरूरत होती है. लेकिन, सही देखभाल और कटाई-छंटाई से आप इससे भारी मात्रा में फल पा सकते हैं.
लिटिल बिंग टमाटर उन लोगों के लिए एकदम सही है जिनके पास जगह कम है. यह पौधा सिर्फ 2 फीट तक ही बढ़ता है और गमले में बहुत अच्छे से फल देता है. यह चेरी टमाटर किस्म 60-65 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी खास बात यह है कि इसे किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ती.
लिजानो टमाटर उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने घर की बालकनी सजाना चाहते हैं. यह पौधा नीचे की ओर लटकता है, इसलिए इसे हैंगिंग बास्केट में भी उगाया जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह बीमारियों से काफी हद तक सुरक्षित रहता है और लंबे समय तक फल देता है.
बुश अर्ली गर्ल एक छोटी और जल्दी फल देने वाली किस्म है जो सिर्फ 18 इंच ऊंचाई तक बढ़ती है. यह गमले में आसानी से उगाई जा सकती है और 60-65 दिन में अच्छी क्वालिटी और मध्यम आकार के टमाटर होते हैं.