आज हम आपको बताएंगे कि कैसे घरेलू तरीकों से, बिना ज्यादा खर्च किए और कम मेहनत में आप अपने घर के आंगन में तरबूज कैसे उगा सकते हैं. आप चाहें तो तरबूज के पौधे को घर की छत, बालकनी या बगीचों में आसानी से उगा सकते हैं. इन पौधों को कम से कम 6-8 घंटे की तेज धूप की जरूरत होती है.
इस पौधे के लिए उपजाऊ और भुरभुरी मिट्टी काफी उपयुक्त मानी जाती है. वहीं, अगर आप गमले में उगाना चाहते हैं तो कम से कम 20-25 लीटर की क्षमता वाला बड़ा गमला लें. फिर उसमें गोबर की खाद, मिट्टी और थोड़ी बालू का मिश्रण बनाकर गमले को भर दें.
इसके साथ ही तरबूज की खेती के लिए सही बीजों का चुनाव करना भी बेहद जरूरी होता है. बाजार में देसी और हाइब्रिड दो तरह के बीज मिलते है. इनमें देसी बीजों का स्वाद ज्यादा अच्छा होता है लेकिन हाइब्रिड बीज जल्दी फल देते हैं.
बीजों की बुवाई के लिए उन्हें सीधे मिट्टी में 1-2 इंच गहराई में रोप दें और फिर हल्के हाथों से पानी दें. वहीं बीज करीब 7-10 दिन में अंकुरित होने लगते है. यह बेल वाले पौधों में से एक होता है.
इसलिए जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसके बेलों को सहारे की जरूरत होती है, ताकि बेलें अच्छे से फैल सकें. तरबूज के पौधे को नियमित पानी की जरूरत होती है. लेकिन ध्यान रहें कि पानी की मात्रा ज्यादा ना हो वरना जड़ सड़ सकती है.
हफ्ते में एक बार पौधे की जड़ों में जैविक खाद मिलाएं और कीटों से बचाने के लिए नीम का छिड़काव अवश्य करें. तो वहीं इस फसल को तैयार होने में 65 से 100 दिन लगते हैं. यह बात कई बार किस्म और मौसम पर भी निर्भर करती है. कुछ किस्में जल्दी पक जाती हैं, जबकि कुछ किस्में 75-80 दिनों में तैयार होती हैं.