ब्लीडिंग हार्ट, जिसे लैम्प्रोकैप्नोस स्पेक्टेबिलिस भी कहते हैं, एक सुंदर बारहमासी पौधा है जो पहले 19वीं सदी में काफी फेमस हुआ करता था, लेकिन अब यह आम हो गया है और आसानी से मिल जाता है.
यह पौधा खासतौर पर जंगली इलाकों में पाया जाता है. इसकी ग्रोथ कम धूप वाले जगहों पर अच्छे से होती है. यह लगभग 2 फीट ऊंचा और यह 30 इंच चौड़ा होता है.
यह पौधा स्प्रिंग सीजन में बेहतर ढंग से खिलता है. वहीं इसके फूल गर्मियों की शुरुआत में ही मुरझाने लगते हैं. यह पौधा ऐसी मिट्टी में पनपता है जिसमें जैविक पदार्थ भरपूर मात्रा में होते हैं और पर्याप्त जल निकासी हो.
इसे घर में उगाने के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर उसमें सड़ी हुई पत्तियां या खाद डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे और पौधों को पर्याप्त पोषण मिल सके.
ब्लीडिंग हार्ट पौधे को मिट्टी में एक से डेढ़ इंच गहरा बोएं और मिट्टी को अच्छी तरह से ढंककर उसे हल्के हाथों से दबा दें. फिर इसे हल्का पानी देकर मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर दें.
इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है. एक एक बार लगाने के बाद यह अपने आप ही हर बार उगने लगते हैं. जब पौधा सूखने लगे और पत्तियां पीली पड़ने लगें, तो आप इसकी कटाई कर सकते हैं.
ब्लीडिंग हार्ट को सजावट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके सुंदर फूलों को आप वास या बुके बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं.