32 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी समाज में ‘गोदना’ न सिर्फ एक परंपरा है, बल्कि यह महिलाओं का खास श्रृंगार भी माना जाता है. पूरे जीवनभर के अच्छे लम्हों को 32 सुइयों से गोद कर शरीर पर सजाया जाता है.

Noida | Updated On: 7 Apr, 2025 | 04:10 PM
1 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

बैगा समाज के अनुसार यह गोदना इस समाज की पहचान मानी जाती है. इसे बनाने का तरीका काफी मुश्किल होता है तो वहीं इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व भी होता है.

2 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

गोदना एक तरह की शरीर पर बनाई जाने वाली लोकल आर्ट है, जिसे विशेष प्रकार की स्याही और 32 सुइयों के माध्यम से बनाया जाता है.

3 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

इसके स्याही को प्राकृतिक रूप से तैयार किया जाता है. इसके लिए काले तिलों को पहले भूनकर गूंथा जाता है, फिर जलाकर उनकी राख को इकट्ठा किया जाता है. फिर इसे शरीर पर गुदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

4 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

बैगा समाज में गोदना की परंपरा छह वर्ष की उम्र में लड़कियों के माथे पर ‘वी’ आकार का चिन्ह बनाकर शुरू कर दी जाती है. तो वहीं शादी के बाद महिलाएं इसे अपने शरीर पर माता-पिता की निशानी के तौर पर बनवाती हैं.

5 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

इसके पीछे बैगा समाज के लोगों का मानना है कि गहने तो बेचे जा सकते हैं, लेकिन गोदना हमेशा उनके साथ रहेगा. इसी कारण इसे काफी शुभ माना जाता है.

6 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

यह न केवल एक शारीरिक श्रृंगार नहीं, बल्कि यह महिलाओं को परिवार और समाज में विशेष सम्मान देता है. यह उनकी संस्कृति, परंपरा और धार्मिक आस्था का प्रतीक भी माना जाता है.

7 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

इसके साथ ही वह बताते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते है. यह गोदना शरीर की शिराओं पर प्रभाव डालता है, जिससे कई बीमारियों में बचाव होता है.

8 / 832 सुइयों से शरीद को गोद डालते हैं बैगा समाज के लोग, क्या है इसकी वजह?

कुछ लोग इसे एक्यूपंचर जैसी प्रक्रिया मानते हैं. संताल समुदाय के लोगों का मानना है कि यदि कोई बच्चा चलने में असमर्थ है, तो उसकी जांघ के पास गोदना गुदवाने से उसकी कमजोरी दूर हो सकती है.

Published: 8 Apr, 2025 | 10:04 AM