दिल्‍ली-एनसीआर से लेकर यूपी तक, शुरू होगा झुलसाने वाली गर्मी का दौर!

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों में तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में भी इस हफ्ते तापमान में इजाफा होने की संभावना है.

Noida | Updated On: 25 Mar, 2025 | 07:38 AM

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्‍तर प्रदेश समेत देश के उत्‍तरी हिस्‍सों में जल्‍द ही गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. वहीं दक्षिण में बारिश होगी तो पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश और हिमाचल में भी बारिश के आसार हैं. दिल्‍ली-एनसीआर में भी आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. 24 से 26 मार्च के बीच तापमान में तेजी से इजाफा होने की संभावना जताई गई है. वहीं मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है.

यूपी से लेकर दिल्‍ली तक बढ़ेगी गर्मी

आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की आशंका है. उसके बाद इन हिस्‍सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों में तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में भी इस हफ्ते तापमान में इजाफा होने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 24 मार्च से 26 मार्च तक आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है और 26 मार्च को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

25 और 27 मार्च को भी गर्मी रहेगी जिसमें अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार को राजधानी में खासतौर पर गर्मी रहने का अनुमान है. आसमान साफ ​​रहेगा और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. देश के बाकी भागों में, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम की स्थिति तेजी से बदल रही है. पिछले 24 घंटों में ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने पहले ही अपना असर दिखाया है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में और भी ज्‍यादा बारिश हो सकती है.

आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक और छत्‍तीसगढ़ में बारिश

24 मार्च से, 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 24 मार्च से 26 मार्च तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप और छत्‍तीसगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर भी नजर रखनी होगी क्योंकि 28 और 29 मार्च को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

जम्‍मू कश्‍मीर में भी बारिश

जम्मू और कश्मीर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है. आईएमडी ने संकेत दिया है कि जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद जैसे पड़ोसी क्षेत्रों के साथ, 24 मार्च से 28 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बुधवार, 26 मार्च को जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश की उम्मीद है, साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कई दिनों तक गीली स्थिति बनी रहने की संभावना है.

गुजरात में कैसा होगा मौसम

इस बीच, गुजरात के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र परिस्थितियों के बारे में चेतावनी दी जा रही है, जो 25 मार्च तक रहने की उम्मीद है. इन क्षेत्रों के निवासियों को आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान और बदलते मौसम के मिजाज के लिए तैयार रहना चाहिए. आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इसी तरह से 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत और आंतरिक महाराष्‍ट्र में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है.

Published: 25 Mar, 2025 | 07:37 AM