फूलों की जगह लगाएं ये रंगीन पत्तियों वाले पौधे, घर को मिलेगा नया लुक

गर्मी के मौसम में फूलों की कमी हो जाती है और आपका गार्डन खाली-खाली सा लगता है, तो ऐसे में कुछ खास पौधे लगाए जा सकते हैं जिनकी पत्तियां ही इतनी रंग-बिरंगी और सुंदर होती हैं कि वे फूलों को भी मात दे देती हैं.

Noida | Updated On: 13 Mar, 2025 | 12:41 PM

बगीचे की सुंदरता सिर्फ फूलों से ही नहीं, बल्कि कुछ पौधों की आकर्षक पत्तियों से भी बढ़ाई जा सकती है. अक्सर गर्मी के मौसम में फूल कम खिलते हैं, जिससे आपका गार्डन बेरंग दिखने लगता है, तो ऐसे में कुछ खास पौधे अपने गार्डन में लगाए जा सकते हैं जिनकी पत्तियां ही इतनी रंग-बिरंगी और सुंदर होती हैं कि वे फूलों को भी मात दे दें. इन पौधों को अपने गार्डन में लगाकर आप उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शानदार पत्तियों वाले पौधों के बारे में.

ट्रेडस्केंटिया ट्राइकलर (Tradescantia Tricolor)

यह पौधा अपनी बैंगनी, हरी और गुलाबी रंग की चमकदार पत्तियों के कारण काफी लोकप्रिय है. यह एक लता प्रकार का पौधा है जिसे बालकनी, लटकने वाले गमलों और घर के अंदर रखा जा सकता है. इसकी देखभाल भी आसान होती है और यह तेजी से बढ़ता है. इसकी सुंदर पत्तियां किसी भी स्थान को खास बना सकती हैं.

कोलियस (Coleus)

कोलियस एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां बेहद रंगीन और आकर्षक होती हैं. इसके पत्तों में लाल, गुलाबी, हरा और बैंगनी जैसे कई रंगों का मिश्रण होता है. यह गर्मी में भी हरा-भरा रहता है और इसे देखभाल की अधिक आवश्यकता नहीं होती. यह आसानी से कटिंग द्वारा उगाया जा सकता है. इसे 8 से 12 इंच के गमले में लगाया जा सकता है. बेहतर ग्रोथ के लिए मिट्टी में खाद, कैल्शियम पाउडर और चावल की भूसी मिलाएं. इसकी कटिंग करने से यह और घना और सुंदर दिखता है.

कैलेडियम (Caladium)

कैलेडियम को उसके खूबसूरत दिल के आकार वाली रंगीन पत्तियों के लिए जाना जाता है. इसे ‘हाथी कान’, ‘यीशु का दिल’ और ‘परी के पंख’ के नाम से भी पहचाना जाता है. यह पौधा बहुत ज्यादा धूप पसंद नहीं करता, इसलिए इसे छायादार जगह पर लगाना चाहिए. इसकी पत्तियों पर गुलाबी, सफेद और हरे रंग की सुंदर छाप होती है, जो किसी भी बगीचे को अनोखा लुक देती हैं.

क्रोटन (Croton)

क्रोटन का पौधा अपनी रंग-बिरंगी पत्तियों के कारण बेहद आकर्षक लगता है. इसकी पत्तियां देखने में ऐसी लगती हैं जैसे उन पर होली के रंग पड़े हों. यह पौधा 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में अच्छी तरह विकसित होता है. इसे घर के भीतर भी लगाया जा सकता है. यह न केवल आपके बगीचे की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि इसकी देखभाल भी आसान है.

Published: 13 Mar, 2025 | 11:51 AM