एमपी में 56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 6 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 4 हजार करोड़

एमपी में गेहूं खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है . राज्य सरकार एसएसपी पर गेहूं खरीद के साथ-साथ किसानों को इसके अलावा अलग से 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के तौर पर दे रही है.

नोएडा | Updated On: 26 Apr, 2025 | 06:32 PM

देशभर में रबी सीजन के गेहूं की खरीद प्रक्रिया तेजी से चल रही है. मध्य प्रदेश में भी किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है. राज्य में अब तक 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की खरीद की जा चुकी है. इसके एवज में 6.44 लाख किसानों के बैंक खातों में 4 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. बता दें कि गेहूं खरीद पर राज्य सरकार किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी दे रही है.

गेहूं किसानों को एमएसपी के साथ मिल रहा बोनस

मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार किसानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के उन्हें गेहूं बेचने के लिए बोनस भी दे रही है. बता दें कि एमपी में गेहूं खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है . राज्य सरकार एसएसपी पर गेहूं खरीद के साथ-साथ किसानों को इसके अलावा अलग से 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के तौर पर दे रही है. अगर बोनस की राशि मिला ली जाए तो किसान को प्रति क्विंटल गेहूं बेचने पर 2600 रूपये का भुगतान किया जा रहा है.

56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई

मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक 6 लाख 44 हजार 878 किसानों से 56 लाख 85 हजार 477 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. राज्य सरकार के यह कदम किसानों को प्रेरित करने के लिए है ताकि किसान अपना गेंहूं एमएसपी पर सरकार को ही बेचे.

4 हजार करोड़ का हो चुका है भुगतान

राज्य के किसानों के गेहूं बेचने पर पैसे के लेन-देन में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार किसानों से गेहूं खरीदने पर सीधे किसान के बैंक खाते में भुगतान की राशि दे रही है. गेहूं खरीद के साथ-साथ ही सरकार की ओर से उसका भुगतान किया जा रहा है. राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि अबतक हुए गेहूं खरीद पर सरकार की ओर से 4 हजार करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. बता दें कि मध्य प्रदेश में किसान गेहूं बेचने के लिए 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक कर सकते हैं.

इन जिलों में हुई गेहूं की ज्यादा खरीद

प्रदेश सराकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में अबतक सबसे ज्यादा सीहोर में 6 लाख 9 हजार 192, उज्जैन में 5 लाख 98 हजार 610, विदिशा में 4 लाख 63 हजार 658, रायसेन में 4 लाख 63 हजार 338, शाजापुर में 3 लाख 26 हजार 19, भोपाल में 3 लाख 12 हजार 598, राजगढ़ में 3 लाख 01 हजार 900, देवास में 2 लाख 64 हजार 84, नर्मदापुरम में 2 लाख 61 हजार 47, इंदौर में 2 लाख 16 हजार 494 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

Published: 26 Apr, 2025 | 06:32 PM