केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं. आज जब दुनिया में सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो सरकार किसानों को भी डिजिटल दुनिया से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश में लगी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार में डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की गई है. योजना के तहत किसानों को उन्नत खेती, नई किस्मों के बीज, उपज की सही कीमत और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से और जल्दी से उपलब्ध कराया जाना है.
धामी सरकार ने शुरू किया डिजिटल कृषि मिशन
उत्तराखंड में डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत अक्टूबर 2024 में की गई थी. इस योजना की शुरुआत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत की गई थी. इस योजना की मदद से राज्य में डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र को सुधारने का काम किया जा रहा है. इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है.
डिजिटल कृषि मिशन का उद्देश्य
- इस योजना की मदद से उत्तराखंड के किसानों और कृषि क्षेत्र को डिजिटल तकनीकों से जोड़कर विकसित करने का काम किया जा रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे किसी भी सरकारी योजना या लाभ से वंचित न रह जाएं.
- इसमें किसानों को डिजिटल पहचान पत्र दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस योजना का इस्तेमाल कर सरकारी योजनाओं को और बेहतक तरीके से किसानों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है ताकि किसानों को कहीं भी भटकना न पड़े.
- सरकार इस योजना के तहत एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रयास कर रही है जिसकी मदद से किसानों को कृषि से जुड़ी जानकारी, बाजार की जानकारी के बारे में बताया जा सके.
किसानों को ये फायदे मिलेंगे
उत्तराखंड डिजिटल कृषि मिशन राज्य के कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों की मदद से सुधार लाने और किसानों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. योजना के तहत किसानों को उन्नत खेती के तरीके बताए जाएंगे. साथ ही उन्हें नई किस्मों के बीज और उर्वरकों की उपलब्धता बेहतर की जाएगी. किसानों को खेती के नए-नए तरीकों के बारे में बता कर खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी. जबकि, किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम भी दिलाया जाएगा.