MSP पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4.20 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन, खाते में पहुंचा पैसा

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री करने के लिए किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20,837 किसानों ने पंजीकरण कराया है.

नोएडा | Updated On: 27 Apr, 2025 | 07:41 PM

लखनऊ, 27 अप्रैल. योगी सरकार की कृषि नीतियों से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश के किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए तेजी से पंजीकरण करा रहे हैं. इस साल 2025-26 सत्र में गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20,837 किसानों ने पंजीकरण कराया है. यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन एक हजार से अधिक किसानों के सक्रिय पंजीकरण को दर्शाता है, जो सरकार की नीतियों के प्रति किसान समुदाय के सकारात्मक रुख को साफ तौर पर प्रकट करता है.

सरकारी केंद्रों पर बढ़ा किसानों का रुझान

योगी सरकार ने किसानों के लिए सरल और पारदर्शी व्यवस्था बनाई है, जिससे अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. गेहूं खरीद की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई थी और यह 15 जून तक जारी रहेगी. इस अवधि में खरीद के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार के सकारात्मक प्रयासों से, किसानों के लिए सरकारी क्रय केंद्रों की ओर रुझान में तेजी आई है.

मंडियों में बेहतर हुईं सुविधाएं और सेवाएं

गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण और समुचित व्यवस्था की निगरानी के तहत क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, छाजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि किसानों को गर्मी में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, रविवार को भी अधिकारियों ने छुट्टी के दिन गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क साधा और मोबाइल क्रय केंद्र के जरिए गेहूं खरीद की प्रक्रिया को जारी रखा.

ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा

जो किसान अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे अब भी ऑनलाइन पोर्टल fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. यह पंजीकरण अनिवार्य है और किसानों की समस्याओं को लेकर 18001800150 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिसे अधिकारियों द्वारा समाधान किया जा रहा है. इस प्रकार, सरकार किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए आसान और सुलभ रास्ते प्रदान कर रही है.

गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या भी बढ़ी

राज्य में कुल 5849 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसान अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति कुंतल पर बेच सकते हैं. इसके अतिरिक्त, उतराई, छनाई और सफाई की प्रक्रिया के लिए किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल अतिरिक्त दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, गेहूं खरीद के केंद्रों पर कार्य करने का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है, ताकि किसान अपनी सुविधा के अनुसार क्रय केंद्रों पर आकर अपना गेहूं बेच सकें.

गेहूं खरीद प्रक्रिया से जुड़े आंकड़े-

  1. गेहूं खरीद की अवधि- 42 दिन (17 मार्च से)
  2. पंजीकृत किसान- 4,20,837
  3. गेहूं क्रय करने वाले किसानों की संख्या- 1,17,213
  4. सरकारी खरीद- 6.50 लाख मीट्रिक टन
  5. क्रय केंद्रों की संख्या- 5849
  6. न्यूनतम समर्थन मूल्य- 2425 रुपये प्रति कुंतल
  7. अतिरिक्त लाभ- 20 रुपये प्रति कुंतल

(आंकड़े 27 अप्रैल सुबह 11.22 बजे तक के हैं)

Published: 27 Apr, 2025 | 07:40 PM