Today’s Top 5 News : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया आरोपी नंबर वन, राहुल नंबर दो

top news headline : दिन की पांच बड़ी खबरें रोजाना की तरह आपके लिए. ईडी ने गांधी परिवार को लेकर जो कदम उठाएं हैं, उनकी बात... साथ में अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर, होम लोन और आईपीएल से जुड़ी खबरें

नई दिल्ली | Published: 16 Apr, 2025 | 12:28 AM

दिन की पहली खबर ईडी से जुड़ी हुई. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं पर दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है. ईडी ने इस मामले में आरोपपत्र दायर दिया है. इसमें सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक बनाया है, जबकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आरोपी नंबर दो बनाया है. इन दोनों के अलावा कांग्रेस नेता सुमन दुबे और सैम पित्रोदा के भी नाम हैं. दो कंपनियों यंग इंडियन और डोटेक्स मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और डोटेक्स से जुड़े सुनील भंडारी को भी आरोपी बनाया गया है. कहा जा रहा है कि ईडी ने इस केस में 988 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप लगाया है. ईडी ने जिन धाराओं के तहत आरोपपत्र दायर किया है उसमें आरोपियों को सात साल जेल की सजा हो सकती है.

जमीन डील में मनी लॉन्डरिंग के आरोप पर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ

दूसरी खबर भी ईडी और गांधी परिवार से जुड़ी. सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने छह घंटे तक पूछताछ की है. उनसे मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ हुई है. मामला हरियाणा में एक जमीन से जुड़ी डील से संबंधित है. यह जमीन शिकोहपुर में है. मंगलवार को पूछताछ के बाद उन्हें बुधवार को फिर आने के लिए कहा गया है. आठ अप्रैल को भी वाड्रा को बुलाया गया था. ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुछ नए फैक्ट्स सामने आए हैं. इस वजह से उन्हें फिर से बुलाया गया.

चीन ने अमेरिकी कंपनी बोइंग से नए विमाने की डिलीवरी रोकी

दिन की तीसरी खबर अमेरिका और चीन के बीच चल रहे विवाद की. चीन ने अपनी एयरलाइन कंपनियों को अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी नहीं लेने के आदेश दिए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग ने अमेरिका में बनने वाले विमान के पार्ट्स और डिवाइसेस की खरीद रोकने का आदेश भी दिया है. चीन ने यह आदेश अमेरिका के 145 फीसदी टैरिफ के जवाब में जारी किया है. बोइंग एयरप्लेन एक अमेरिकी कंपनी है, जो एयरप्लेन, रॉकेट, सैटेलाइट, टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट और मिसाइल बनाती है. बोइंग अमेरिका की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी है और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी डिफेंस डील करने वाली कंपनी भी है.

स्टेट बैंक ने घटाई होम लोन की दर, अब प्राइवेट बैंकों में कटौती का इंतजार

जिन लोगों ने होम लोन लिया है, उनके लिए खुशखबरी है. खासतौर पर उनके लिए, जिन्होंने सरकारी बैंक से लोन लिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद स्टेट बैंक से सभी तरह के लोन लेना अब सस्ता हो गया है. अब SBI की होम लोन की ब्याज दर सालाना 8 फीसदी से शुरू होंगी. रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.00 प्रतिशत किया है. इसके बाद बैंकों ने भी FD और लोन की ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी. स्टेट बैंक में होम लोन 8, बैंक ऑफ इंडिया में 8.1, पंजाब नेशनल बैंक 8.5 और इंडियन बैंक में 8.6 फीसदी से शुरू हो रहा है. अब प्राइवेट बैंकों की तरफ से कटौती की घोषणा का इंतजार है.

आईपीएल इतिहास में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करके जीती पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया. मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन पर आउट हो गई. लेकिन जवाब में उसने कोलकाता नाइटराइडर्स को 95 पर समेट दिया. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर मैच पलटा. मार्को यैनसन ने तीन विकेट लिए. प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए. कोलकाता से हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले. इससे पहले आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाकर जीतने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था. 2009 में चेन्नई ने पंजाब के ही खिलाफ 116 रन बनाकर जीत हासिल की थी. तब पंजाब टीम 92 रन ही बना पाई थी.

Topics: