यह गेहूं की कटाई का समय है और पाकिस्तान सीमा से लगे खेतों के लिए एक अलर्ट आया है. सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के सीमावर्ती किसानों को निर्देश दिए हैं कि तारबंदी के पार बोई गेहूं की फसल तो दिन के भीतर काट लें और खेत खाली कर दें. अमर उजाला की खबर के मुताबिक गुरुद्वारों से किसानों के लिए अनाउंसमेंट करवाई जा रही है. यह सूचित किया जा रहा है कि निर्धारित समय में फसल नहीं काटी तो गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे. पाकिस्तान सीमा से लगे जिले अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में खासतौर पर किसान कटाई के काम में जुट गए हैं.
भारत ने किया था पानी बंद, लेकिन पाकिस्तान में आई बाढ़
दिन की दूसरी खबर अजीबोगरीब है. पाकिस्तान मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शनिवार दोपहर झेलम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इससे बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने हट्टियां बाला क्षेत्र में इमर्जेंसी की घोषणा की है, जबकि स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है.स्थानीय निवासियों के अनुसार, झेलम नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे गारी दुपट्टा, मझोई और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में दहशत का माहौल है. मस्जिदों से लगातार चेतावनी प्रसारित की जा रही है. चंद रोज पहले ही भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित किया था और पाकिस्तान के लिए पानी न छोड़ने का ऐलान किया था. पाकिस्तानी अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भारत ने बिना किसी पूर्व सूचना के अनंतनाग से झेलम नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा, जिससे पानी चकोठी सीमा से होते हुए पीओके के अंदर प्रवेश कर गया.
पहलगाम हमले की जांच करेगी एनआईए, चार और आतंकियों के घर ढहाए
केंद्र सरकार ने शनिवार को पहलगाम हमले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंप दी. उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. शनिवार को चार और आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिरा दिए गए. इस तरह 2 दिन में 8 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सख्ती बरती जा रही है. 22 अप्रैल को आतंकियों ने फायरिंग में 26 लोगों की हत्या कर दी थी.
जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप के बदले सुर, पुतिन के खिलाफ जताई नाराजगी
एक गाना था– छोटी सी मुलाकात प्यार बन गई. दिन की चौथी खबर छोटी सी मुलाकात के बाद डॉनल्ड ट्रंप के रवैये में आए फर्क को लेकर है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें रूसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन युद्ध खत्म करने के इरादों पर शक है. उन्होंने इस बात पर संदेह जताया कि यूक्रेन में जल्दी से कोई शांति समझौता होने जा रहा है. ट्रंप अब तक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से नाराज थे. जेलेंस्की के साथ उनकी छोटी सी मुलाकात पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान हुई. इसके बाद ट्रंप ने यह टिप्पणी की है. एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन और रूस युद्धविराम समझौते के बहुत करीब हैं. मुलाकात के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले कुछ दिनों में व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों में मिसाइल दागने की कोई वजह नहीं थी. मुझे लगता है कि शायद वह युद्ध रोकना नहीं चाहते हैं. ऐसे में अब इस मामले से अलग तरीके से निपटना होगा.’
बारिश से रद्द हुआ आईपीएल मुकाबला, केकेआर और पंजाब को मिले एक–एक अंक
पांचवीं खबर आईपीएल से. केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब ने 201 रन बनाए. कोलकाता ने 1 ओवर बैटिंग कर ली थी, तभी बारिश होने लगी. बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका, इसलिए दोनों टीमों को एक–एक पॉइंट दिया गया. पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनकर 201 का बड़ा स्कोर बनाया था. प्रभसिमरन सिंह ने 83 और प्रियांश आर्या ने 69 रन बनाए. केकेआर से वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट लिए. कोलकाता ने 1 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 7 रन बना लिए थे, टीम से सुनील नरायन और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने उतरे थे. पंजाब किंग्स 11 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई. केकेआर के सात अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है.