Today’s Top 5 News : अपने सांसदों के बयान से बीजेपी ने किया किनारा, विपक्ष हमलावर

दिन की बड़ी खबरों में सुप्रीम कोर्ट पर निशिकांत दुबे के बयान पर पूरे दिन हंगामा रहा. बीजेपी को इस बयान से खुद को अलग करना पड़ा. इसके अलावा रूस से अमेरिका और महाराष्ट्र से आईपीएल के मैदान तक टॉप खबरें आपके लिए...

नई दिल्ली | Published: 20 Apr, 2025 | 12:57 AM

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के न्यायपालिका पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में गर्माहट बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर देश में धार्मिक युद्ध भड़काने का आरोप लगाया था. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके बयान को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मैंने दोनों सांसदों को ऐसा कोई भी बयान न देने का निर्देश दिया है. ये उनका निजी बयान है, पार्टी का इससे कोई लेनादेना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सुप्रीम कोर्ट का सम्मान किया है. इस बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलो बोला है

एक दिन रुका रहेगा रूसयूक्रेन युद्ध, पुतिन ने किया ईस्टर युद्ध विराम का ऐलान

दिन की खबर नंबर दो. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को ऐलान किया कि ईस्टर की वजह से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध विराम लागू किया जा रहा है. युद्ध विराम शनिवार शाम से रविवार मध्य रात्रि तक लागू रहेगा. भले ही युद्ध विराम की अवधि बेहद कम हो, लेकिन यह घोषणा उस समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दोनों देशों पर युद्ध विराम के लिए दबाव डाल रहे हैं. हालांकि फिलहाल तो नहीं लग रहा कि पुतिन की घोषणा इस दबाव का नतीजा है. पुतिन ने कहा कि शाम छह बजे से रविवार मध्य रात्रि (रूसी समय) तक रूस ईस्टर युद्ध विराम की घोषणा करता है. शुक्रवार को गुड फ्राइडे के बाद रविवार को ईस्टर मनाया जाता है.

अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ मेगा विरोध प्रदर्शन, करोड़ से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की दूसरी बड़ी लहर देखने को मिलेगी. इस बार पचास राज्यों में करीब 400 रैलियां होने वाली हैं.ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनने के बाद यह चौथा बड़ा प्रदर्शन होगा. इससे पहले 17 फरवरी को नो किंग्स डेनाम की रैलियां आयोजित की गई थीं. यह रैलियां तब शुरू की गई थीं, जब ट्रंप ने खुद को सोशल मीडिया पर राजाकह दिया था. पांच अप्रैल को हैंड्स ऑफआंदोलन के तहत देशभर में 1,200 प्रदर्शन हुए थे. ‘गार्डियनकी रिपोर्ट के मुताबिक, अब आयोजकों की कोशिश है कि इस बार 1.1 करोड़ लोग (यानी अमेरिका की लगभग 3.5% आबादी) प्रदर्शन में शामिल हों.

क्या ठाकरे परिवार एक साथ नजर आएगा, राज ठाकरे ने दिए संकेत

दिन की चौथी खबर सच हुई तो महाराष्ट्र की राजनीति में काफी गर्माहट देखने को मिलेगी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक बार फिर साथ आ सकते हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने इस बात का संकेत दिया. राज ठाकरे ने कहाहमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, विवाद हैं, झगड़े हैं, लेकिन यह सब महाराष्ट्र के आगे बहुत छोटी चीज हैं. महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए साथ आना कोई बहुत बड़ी मुश्किल नहीं है. राज ठाकरे ने अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर के यूट्यूब चैनल पर ये बातें कहीं. इस बयान के बाद उद्धव का भी रिएक्शन आया है, उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा नहीं था.

आईपीएल में दिन के दो मैच.. अपनेअपने मुकाबले जीते लखनऊ और गुजरात

पांचवीं खबर आईपीएल से. लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया. आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए ओर लखनऊ को जीत दिलाई. उन्होंने तीन विकेट लिए. लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी. लखनऊ 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान आठ में से छह मैच गंवाने के बाद आठवें पायदान पर है.

दिन के दूसरे मैच में जोस बटलर के 97 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने सीजन में 5वीं जीत दर्ज की, वहीं दिल्ली को दूसरी ही हार मिली. अहमदबाबाद में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. गुजरात ने तीन विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. उसके दस अंक हैं. दिल्ली सात मैच में दस अंक लेकर नेट रन रेट में पिछड़ जाने की वजह से दूसरे स्थान पर है.

Topics: