पहली खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे पर. मोदी श्रीलंका के दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच शनिवार को कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में हुई द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा, ऊर्जा, मंदिरों का विकास सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी. दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने और त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. अन्य समझौतों में में विद्युत के आयात/निर्यात के लिए एचवीडीसी इंटरकनेक्शन का कार्यान्वयन; डिजिटल परिवर्तन के लिए बडे स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग, पूर्वी प्रांत के लिए बहु–क्षेत्रीय अनुदान सहायता, स्वास्थ्य–चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग और फार्माकोपिया सहयोग, शामिल हैं.
श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान मित्र विभूषण से सम्मानित हुए मोदी
दिन की दूसरी खबर भी प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी हुई. श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए शनिवार को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मित्र विभूषण‘ से सम्मानित किया. राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”राष्ट्रपति दिसानायके द्वारा ‘श्रीलंका मित्र विभूषण‘ से सम्मानित किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी सम्मान की बात है.” श्रीलंका का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जिसकी शुरुआत फरवरी 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने की थी. इससे पहले यह पुरस्कार मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम और दिवंगत फलस्तीनी नेता यासिर अराफात को दिया जा चुका है.
रामनवमी पर तमिलनाडु में पीएम मोदी के विशेष कार्यक्रम
तीसरी खबर रामनवमी पर मोदी के कार्यक्रम पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामनवमी के मौके पर दोपहर लगभग 12 बजे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल–नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे और पुल के संचालन को देखेंगे. पुल के उद्घाटन के बाद वह रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. पीएमओ के मुताबिक दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रधानमंत्री राज्य में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
होम और पर्सनल लोन पर कम हो सकता है इंटरेस्ट, रेपो रेट पर कटौती संभव
दिन की चौथी खबर जिसका सच होना आपकी जेब के लिए फायदेमंद है. भारतीय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीयय मोनेटरी पॉलिसी कमेटी एमपीसी रेपो रेट कम करने पर फैसला कर सकती है. 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कमेटी की होने वाली मीटिंग में रेपो रेट पर 25 बेस पॉइंट की कटौती के फैसले का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो होम और पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 25 बेस पॉइंट कम हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ बिल लाने के बाद वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच यह बैठक हो रही है. इसमें और भी कई अहम मुद्दों पर विचार होगा और फैसले लिए जा सकते हैं.
फिर हारी धोनी की सीएसके, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत
पांचवीं खबर आईपीएल पर. दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 25 रनों से हराया. दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई. दूसरी तरफ हैट्रिक चेन्नई सुपर किंग्स ने भी लगाई. लेकिन यह हार की है. चेन्नई लगातार तीसरा मैच हारी है, जिसमें यह मैच उनके गढ़ यानी चेन्नई में था. आईपीएल 2025 में दिल्ली का अजेय अभियान जारी है. दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी. सीएसके की यह लगातार तीसरी हार है. इससे पहले उसे राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के खिलाफ भी हार मिली थी. दिन के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से मात दी. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा.