जम्मू–कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह बारिश के बाद बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया. बादल फटने से इलाके में अचानक पानी भर गया. पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए. रामबन जिले के ही बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड हुई है. इसकी वजह से जम्मू–श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. किश्तवाड़–पद्दर मार्ग भी बंद है. अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करने की अपील की है.
तीन दिन के भारत दौरे पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
दिन की खबर नंबर दो. अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. तीन दिन के भारत दौरे में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात शामिल है. उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापार को आसान बनाने पर चर्चा की जाएगी. भले ही टैरिफ बिल पर ट्रंप ने 90 दिन का विराम लगाया है. लेकिन मामला भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वेंस अपनी यात्रा के दौरान जयपुर और आगरा भी जाएंगे. वेंस अपने दोनों बेटों इवान, विवेक और बेटी मिराबेल के साथ आ रहे हैं. वेंस की पत्नी उषा भारत से हैं. वेंस बच्चों को उनकी मां के देश की संस्कृति से परिचित कराना चाहते हैं.
अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन, व्हाइट हाउस का किया घेराव
दिन की तीसरी खबर अमेरिका से जुड़ी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी एक बार फिर सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन सभी 50 राज्यों में हुए. प्रदर्शनकारी ट्रम्प की टैरिफ वॉर की नीतियों, सरकारी नौकरियों में छंटनी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस का घेराव किया. लोगों ने ट्रम्प पर नागरिक और कानून के शासन को कुचलने का आरोप लगाया. इस आंदोलन को 50501 नाम दिया गया है, जिसका मतलब ’50 विरोध प्रदर्शन, 50 राज्य, 1 आंदोलन‘ है. प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के अलावा टेस्ला के शोरूम का भी घेराव किया.
नड्डा की नसीहत के अगले दिन दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त को बनाया निशाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश के ठीक एक दिन बाद निशिकांत दुबे फिर बोले. नड्डा ने सोच–समझकर बयान देने का निर्देश दिया था. इस बार दुबे सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ तो नहीं बोले, लेकिन इस बार उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी पर विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘वे चुनाव आयुक्त नहीं बल्कि मुस्लिम आयुक्त थे.’ दुबे का यह बयान कुरैशी के वक्फ कानून की आलोचना करने वाली एक पोस्ट के जवाब में आया. इससे पहले, 19 अप्रैल को निशिकांत दुबे ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है. इस बयान से बीजेपी ने किनारा किया था और अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोच–समझकर बयान देने की नसीहत दी थी.
धोनी की चेन्नई फिर हारी, रोहित शर्मा ने खेली मैच जिताने वाली पारी
दिन की पांचवीं खबर आईपीएल से. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की शानदार साझेदारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को नौ विकेट से हराया. यह आईपीएल में विकेट के लिहाज से मुंबई की दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 2008 में वानखेडे में ही सीएसके को नौ विकेट से हराया था और अब 17 साल बाद मुंबई ने यह कारनामा दोहराया है. मुंबई की आईपीएल में सबसे बड़ी जीत दस विकेट से है. यह भी सीएसके के खिलाफ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हराया। RCB ने 18वें सीजन में होमग्राउंड से बाहर लगातार पांचवां मैच जीता. पॉइंट टेबल में चेन्नई के आठ मैच में चार अंक हैं. धोनी की टीम आखिरी नंबर पर है. मुंबई ने दो अंकों के साथ अपनी स्थिति सुधारी है. वह आठ मैच में आठ अंक के साथ छठे नंबर पर है. पंजाब पर जीत के साथ आरसीबी दस अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. पंजाब के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह चौथे नंबर पर है.