केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने भारतीय नदियों का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक अहम बैठक के बाद रोडमैप तैयार किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें नदियों की गाद निकालने जैसे उपाय शामिल हैं. पाटिल ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में तीन विकल्पों पर चर्चा हुई. सरकार अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक उपायों पर काम कर रही है, ताकि पाकिस्तान को एक बूंद भी पानी न मिले. जल्द ही नदियों की गाद निकाली जाएगी ताकि पानी रोका जा सके और उसे मोड़ा जा सके.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश, ईरान और सऊदी अरब आगे आए
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थता करने को तैयार है. सऊदी अरब के मंत्री फैसल बिन फरहान ने भी दोनों देशों के विदेश मंत्रालय में बात की. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में आए बेइंतहा तनाव के मद्देनजर कुछ देशों ने बीच–बचाव की कोशिश शुरू कर दी है. वे देश, जिनके भारत और पाकिस्तान दोनों से रिश्ते बहुत अच्छे हैं, वे तनाव कम करने की कोशिश में लग गए हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया था. बदले में पाकिस्तान ने भी जवाबी घोषणाएं की थीं.
एयर स्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइंस परेशान, बड़ा नुकसान होने की आशंका
भारतीय एयरलाइंस के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने का असर दिखने लगा है. भारत की इंटरनेशनल फ्लाइटों पर प्रतिकूल असर पड़ना शुरू हो गया है. खासतौर से दिल्ली और इसके आसपास के तमाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूके, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट आने–जाने वाली फ्लाइटों पर. इन्हें अब लंबा रूट लेना पड़ रहा है. पहले पाकिस्तानी एयर स्पेस में प्रवेश करते हुए भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट मिडिल ईस्ट के लिए चली जाती थी. लंदन और अमेरिका जाने के लिए अफगानिस्तान, इरान, तुर्किए, ग्रीस का एयर स्पेस टच करते हुए ऑस्ट्रिया होते हुए विमान आगे चले जाते थे. उन्हें अब दिल्ली से पाकिस्तान ना जाकर नीचे गुजरात से अरब सागर के ऊपर से फ्लाई करना पड़ रहा है. इससे पहले 2019 में जम्मू–कश्मीर से 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने पांच महीने के लिए एयर स्पेस बंद किया था. तब भारतीय एयरलाइंस को करीब 600 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था.
एक और मामले पर झुका ट्रंप प्रशासन, रद्द नहीं किया जाएगा छात्रों का वीजा
टैरिफ बिल को 90 दिन के लिए स्थगित करने के बाद ट्रंप प्रशासन ने अपने एक और फैसले को बदलने की घोषणा की है. टैरिफ के मामले में माना यही जा रहा है कि व्यापार जगत के दबाव के आगे ट्रंप को झुकना पड़ा. अब विदेशी छात्रों के वीजा रद्द करने का फैसला बदल दिया गया है. यह फैसला अदालत के दबाव में बदला गया है. इस फैसले के बाद अब अमेरिका में रह रहे विदेशी छात्रों का वीजा रद्द नहीं होगा. बॉस्टन यूनिवर्सिटी के छात्र कैरी झेंग ने फैसले को चुनौती दी थी. यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एफ. डेनिस सेलर ने कहा कि अदालत को सरकारी वकील की तरफ से एक मेल मिला है. इसमें फैसला बदले जाने की बात कही गई है.
धोनी की टीम आईपीएल से बाहर होने के करीब, एक और मैच में मिली हार
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल या यूं कहें कि लगभग नामुमकिन दिखने लगी है. टीम को अब सभी पांच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद नौ में से तीन मैच जीतकर छह अंक के साथ आठवें नंबर पर आ गई है. शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. चेन्नई 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.