दिन की पहली खबर बेल्जियम से. पंजाब नेशनल बैंक से लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पुलिस ने बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण की अपील पर 12 अप्रैल को उसकी गिरफ्तारी हुई, फिलहाल वह जेल में है. बेल्जियम ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि उसे आगे की न्यायिक प्रक्रिया के लिए जेल में रखा गया है. भारत ने बेल्जियम के साथ चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, CBI ने पिछले साल बेल्जियम से चोकसी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था. ऐसा माना जा रहा है कि चोकसी अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए जमानत और तत्काल रिहाई की मांग कर सकता है.
वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं सात राज्य सरकारें
दूसरी खबर. वक्फ संशोधन बिल पर घमासान जारी है. सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई से पहले सात राज्यों की सरकारें सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने आवेदन दाखिल कर नए कानून का समर्थन किया है. कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं का विरोध करते हुए इन सभी राज्यों ने अपना पक्ष भी सुने जाने की मांग कोर्ट से की है. इस बीच कानून के विरोध में हिंसा जारी है. पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल हुए. पुलिस की गाड़ियां चला दी गईं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर शांति की अपील की है.
गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, ग्रासरूट पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात में हैं. मंगलवार से वो अपने दो दिन के दौरे पर हैं. इसमें जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी. राहुल गांधी पिछले कुछ समय में तीसरी बार गुजरात पहुंच रहे हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के अधिवेशन के लिए वो करीब एक सप्ताह पहली ही गुजरात गए थे. इससे पहले मार्च में भी उन्होंने राज्य का दौरा किया था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से से नाराजगी जताई थी और ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए कहा था जो पार्टी में रहकर विपक्षी का काम कर रहे हैं.
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
दिन की चौथी खबर लखनऊ से. लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार (14 अप्रैल) की रात करीब साढ़े दस बजे भीषण आग लग गई. लपटों ने विकराल रूप ले लिया. धुएं और लपटों से पूरा फ्लोर भर गया जिससे मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी का माहौल बन गया. देर रात आग पर काबू पा लिया गया. किसी की जान का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. यहां पर करीब 200 मरीज भर्ती थे. ये अस्पताल एक दशक पुराना है. आग पर काबू पाने के दौरान पूरा फ्लोर खाली करा लिया गया.
धोनी पांच साल बाद बने मैन ऑफ द मैच, आखिरकार जीती चेन्नई सुपर किंग्स
लगातार हार के बीच आखिर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के दीदार कर लिए. यही दिन की पांचवी खबर है. लखनऊ में आईपीएल के इस मुकाबले में टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. पांच साल बाद वह मैन ऑफ द मैच बने. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 166 रन बनाए. चेन्नई ने 19.3 ओवर में लक्ष्य पा लिया. धोनी के साथ शिवम दुबे भी नॉटआउट रहे, उन्होंने 43 रन बनाए. इस जीत के बाद भी चेन्नई आखिरी स्थान पर ही है.