गर्मी के मौसम में जहां इंसान बेहाल हो जाते हैं, वहीं पौधों के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं होता. तेज धूप, पानी की कमी और कीटों का हमला, ये तीनों मिलकर पौधों की सेहत पर गहरा असर डालते हैं. खासकर बगीचे में लगे फूल और सब्जियों के पौधे गर्मी में जल्दी कमजोर हो जाते हैं और कीटों की चपेट में आ जाते हैं.
लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे देसी उपाय बताएंगे जो आपके पौधों को न सिर्फ हरे-भरे रहेंगे, बल्कि कीटों से भी सुरक्षित रखेंगे. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार तरीके:
रोज पत्तियों की जांच करें
हर सुबह या शाम अपने पौधों की पत्तियों के नीचे और तनों को ध्यान से देखें. अगर कीड़े नजर आएं तो हाथ से निकाल दें या तुरंत जैविक स्प्रे का इस्तेमाल करें.
नीम तेल का छिड़काव
समय समय पर अपने पौधों पर नीम के तेल का छिड़काव करें, यह कीड़ों के लिए एक जहर का काम करता है. 1 लीटर पानी में 10 मिली नीम तेल मिलाएं और हर हफ्ते पौधों पर स्प्रे करें.
लहसुन-मिर्च वाला देसी स्प्रे
हर में मौजूद लहसुन, हरी मिर्च और अदरक पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे पानी में मिलाएं और छानकर स्प्रे से छिड़काव करें.
मिट्टी में मिलाएं कंपोस्ट
पौधों की जड़ें तभी मजबूत बनेंगी जब मिट्टी पोषक होगी. घर का बना खाद या गोबर की खाद डालें जिससे मिट्टी की ताकत बढ़े और कीटों का असर घटे.
जरूरत से ज्यादा पानी न दें
पौधों को ओवरवॉटरिंग से बचाएं. इससे मिट्टी में फंगस और कीट बढ़ते हैं. सिर्फ उतना ही पानी दें जितना जरूरी हो.
गेंदा, तुलसी और पुदीना लगाएं
ये पौधे कीटों को दूर भगाने में मदद करते हैं. इन्हें साथी पौधे की तरह इस्तेमाल करें और कीटों से प्राकृतिक सुरक्षा पाएं.
पौधों में रखें उचित दूरी
बहुत पास-पास लगाए पौधों में हवा नहीं चल पाती और कीट आसानी से फैलते हैं. इसलिए हर पौधे के बीच थोड़ा गैप जरूरी है.
रासायनिक खाद छोड़ें, अपनाएं जैविक
केमिकल उर्वरक कीटों को बढ़ावा देते हैं. जैविक खाद से पौधे मजबूत बनते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
गर्मी में छाया देना है जरूरी
तेज धूप में पौधों को आंशिक छाया दें. पुराने कपड़े या जाल से छांव बनाएं जिससे पौधे जले नहीं और कीट भी न पनपें.
लेडीबग और मकड़ियों का करें स्वागत
ये कीट आपके गार्डन के दोस्त होते हैं. इन्हें अपने बगीचे में पनपने दें क्योंकि ये हानिकारक कीड़ों को खा जाते हैं.