देश में रबी फसलों की कटाई जोरों पर है, तो वहीं गरमा धान की बुवाई ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस साल रबी फसलों की ओवरऑल कटाई 59 फीसदी हो चुकी है. हालांकि, गेहूं की कटाई अभी भी 60 फीसदी से अधिक होना बाकी है. उन्होंने रबी फसलों की कटाई के बाद बिक्री को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
गरमा धान की बुवाई में शानदार इजाफा
शिवराज सिंह ने समीक्षा बैठक में फसलों की कटाई, बुवाई और खरीद की पूरी जानकारी ली. उन्होंने मंडियों में फसलों की आवक और कीमतों पर बात की और हिदायत दी कि किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिल. आंकड़ों के मुताबिक, 9 अप्रैल 2025 तक गरमा धान की बुवाई 27.33 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 31.98 लाख हेक्टेयर हो गई है. यानी 4.65 लाख हेक्टेयर का इजाफा हुआ है. इसके अलावा मूंग की बुवाई में 1.65 लाख हेक्टेयर और उड़द में 0.61 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. यह प्रगति किसानों की मेहनत और बेहतर योजना का नतीजा है.
रबी फसलों की कटाई में तेजी
रबी फसलों की कटाई की बात करें तो 4 अप्रैल 2025 तक लगभग 60 फीसदी कटाई पूरी हो चुकी है. दलहनों में 91 फीसदी कटाई हो चुकी है, जिसमें लथीरस 96 फीसदी, उड़द 94 फीसदी, कुलथी 90 फीसदी और मूंग 89 फीसदी शामिल हैं. इसके अलावा मोटे अनाजों में 69.40 फीसदी कटाई हुई, जिसमें ज्वार 95 फीसदी है. वहीं तिलहन में 87.02 फीसदी कटाई हो चुकी है, जिसमें रेपसीड और सरसों 90 फीसदी हैं. गेहूं की कटाई 38 फीसदी और चावल की 32.93 फीसदी पूरी हुई है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में कटाई का काम तेजी से चल रहा है.
किसानों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को खाद, बीज और अन्य जरूरी चीजें समय पर मिलें. इस पर अधिकारियों ने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है. ग्रीष्मकालीन बुवाई इस बार 60.22 लाख हेक्टेयर तक पहुंची, जो पिछले साल के 52.40 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है. ये आंकड़े बताते हैं कि खेती में प्रगति हो रही है. केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक से साफ है कि सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.
- क्यों छिड़ी है MSP की लड़ाई.. धान-गेहूं और सरसों का गणित, जानिए सभी फसलों का दाम
- सरसों की कैनोला किस्म से बंपर उपज पा रहे किसान, खर्च से ज्यादा हो रहा मुनाफा
- बैलों से खेती करने पर सरकार से कैसे पाएं 30 हजार, आवेदन पात्रता नियम जानिए
- बेकरी चलाकर हर महीने 3 लाख रुपये कमा रही युवा महिला, मुद्रा योजना से लिया था लोन