केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच 19 मार्च को एक और राउंड की वार्ता हुई है. चंडीगढ़ में हुई इस मीटिंग को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकारात्मक करार दिया है. अब अगली मीटिंग चार मई हो होगी. बुधवार को हुई वार्ता से पहले उम्मीद की जा रही थी कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बड़ा फैसला ले सकती है. फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है. आपको बता दें कि यह किसानों और सरकार के बीच सातवें राउंड की वार्ता थी.
कृषि मंत्री ने चर्चा को बताया सकारात्मक
चंडीगढ़ में किसानों से मुलाकात के बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘एक सौहार्दपूर्ण माहौल में उद्देश्यपूर्ण और सकारात्मक चर्चा हुई है. चर्चा जारी रहेगी और अगली बैठक 4 मई को होगी.’ किसानों तक निरंतर पहुंच बनाने के भारत सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए 14 फरवरी और 22 फरवरी को आयोजित पूर्व बैठकों के बाद बुधवार को फिर बैठक हुई. इस वार्ता से पहले खनौरी और शंभू बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब पुलिस की हलचल तेज हो गई है. दोनों तरफ पुलिस ने अपना डेरा डाला हुआ है.
सरकार ने दिया एक भरोसा
किसानों के साथ बैठक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए. मीटिंग में उनके साथ बैठक में पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मौजूद थे.
किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि सरकार देश भर में किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से नीतिगत हस्तक्षेप कर रही है.
वार्ता के दौरान किसानों को भरोसा दिलाया गया कि सरकार किसानों और अन्य हितधारकों की चिंताओं पर ध्यान देती रहेगी और किसानों के हित में कार्य करेगी. मंत्रियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों का हित सर्वोपरि है. कैबिनेट मंत्रियों ने किसान समुदाय से विरोध प्रदर्शन के बजाय बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की और कहा कि बातचीत और विचार-विमर्श से ही समाधान निकलेगा.
चर्चा के आधार पर, सरकार ने देशभर के किसान संगठनों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों और व्यापारियों, निर्यातकों और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री समेत बाकी हितधारकों के साथ एक सलाह-मशविरा करने का फैसला किया गया है.
23 मार्च को मनाया जाएगा ‘शहीद दिवस’
किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि उनकी तरफ से 21 मार्च को राजस्थान के श्रीगंगानगर और 22 मार्च को हरियाणा के फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. किसान नेताओं के अनुसार 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस को शंभू बॉर्डर, खनौरी और रत्तनपुरा बॉर्डर पर मनाया जाएगा. उन्होंने लोगों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने की अपील की. इस दौरान युवाओं को क्रांतिकारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा. जबकि, किसान आंदोलन को लेकर भी मंथन होगा.