घर बैठे मंगाएं पूसा के बासमती चावल बीज, किसान ऐसे करें ऑर्डर

पूसा द्वारा विकसित एडवांस्ड बीजों को किसानों ने इस साल भी प्राथमिकता दी है. यह रोग बीमारियों से लड़ने और कम पानी की जरूरत के कारण लोकप्रिय हैं. किसान पूसा की वेबसाइट पर जाकर बीजों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Noida | Updated On: 7 Apr, 2025 | 03:53 PM

देशभर में किसानों ने फसल बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं. फसल की अच्छी पैदावार के लिए सही गुणवत्ता वाले बीजों का चुनाव बेहद जरूरी है. यही कारण है कि इस समय भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute), पूसा द्वारा विकसित एडवांस्ड किस्म के बीजों की मांग तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में पूसा संस्थान में आयोजित किसान मेले के दौरान किसानों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

करोड़ों के बिके धान के बीज

इस मेले 1.82 करोड़ रुपये के धान के बीजों की बिक्री दर्ज की गई, जिससे साफ है कि किसान अब अधिक उत्पादन देने वाले और बेहतर गुणवत्ता वाले बीजों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. खास बात यह है कि अब किसान पूसा की वेबसाइट से ऑनलाइन के बीज खरीद सकते हैं.

अगर आप भी इस सीजन में धान की खेती करने की योजना बना रहे हैं और बेहतरीन गुणवत्ता वाले बीज खरीदना चाहते हैं, तो पूसा संस्थान की उन्नत किस्मों को अपना सकते हैं. अब सवाल उठता है कि कौन-कौन सी किस्में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और किसान इन बीजों को घर बैठे कैसे ऑर्डर कर सकते हैं?

इन किस्मों की सबसे ज्यादा मांग

किसान मेले के दौरान बासमती धान की कुछ खास किस्मों की जबरदस्त मांग देखी गई. तो वहीं हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद जिलों के किसानों में पूसा बासमती 1401 की सबसे ज्यादा मांग देखी गई.

  • पूसा बासमती 1509 – यह जल्दी पकने वाली और अधिक उपज देने वाली किस्म है.
  • पूसा बासमती 1121– लंबा और पतला दाना, बेहतरीन सुगंध और स्वाद के लिए मशहूर.
  • पूसा बासमती 1718 – यह किस्म ब्लास्ट डिजीज के प्रति प्रतिरोधी है तथा अधिक उपज देती है.
  • पूसा बासमती 1847 – सुगंधित और बेहतर गुणवत्ता वाली है.
  • पूसा बासमती 1985 – जलभराव सहने की क्षमता और अधिक उत्पादन देने वाली.
  • पूसा बासमती 1979 – जल्दी पकने और उच्च गुणवत्ता का चावल देने वाली किस्म.

गैर-बासमती धान की भी मांग

बासमती के अलावा, कई किसान गैर-बासमती धान की बीजें भी खरीद रहे हैं. ये किस्में अधिक उत्पादन और जल्दी पकने की विशेषता रखती हैं, जिससे किसानों को कम समय में अधिक लाभ मिलता है.

  • पूसा 2090 – जल्दी पकने वाली और अधिक उत्पादन देने वाली किस्म.
  • पूसा 1824 – यह किस्म कीटों और रोगों से बचाव के लिए बेहतर मानी जाती है.

क्यों खास हैं पूसा के बीज?

पूसा संस्थान द्वारा विकसित धान की किस्में किसानों की पहली पसंद इसलिए बन रही हैं क्योंकि ये बीज अधिक उपज और कम पानी में भी अच्छी फसल देने की क्षमता रखते हैं. साथ ही इन किस्मों में प्राकृतिक रूप से कीट और रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है, जिससे किसानों को केमिकल दवाओं का कम उपयोग करना पड़ता है.

ऑनलाइन कैसे खरीद बीज

अगर कोई किसान मेले में नहीं पहुंच पाया या अपने नजदीकी कृषि केंद्र से बीज नहीं खरीद पा रहा है, तो वह अब पूसा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है. बता दें की किसानों के लिए बीजों की होम डिलीवरी की सुविद भी उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

  1. पूसा की आधिकारिक वेबसाइट pusabeej.iari.res.in](https://pusabeej.iari.res.in पर जाएं.
  2. अपनी पसंदीदा धान की किस्म चुनें.
  3. ऑर्डर करें और ऑनलाइन पेमेंट करें.
  4. बीज सीधे आपके पते पर भेज दिए जाएंगे.
Published: 7 Apr, 2025 | 04:10 PM