उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब बेटियों की शादी में सरकार की ओर से मिलने वाली मदद राशि 51,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 रुपये तक कर दी गई है. यह फैसला खास तौर पर उन परिवारों के लिए है, जो आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी नहीं कर पा रहे थे. अब सरकार की मदद से शादी सम्मानपूर्वक और बिना बोझ के हो सकेगी.
सम्मान से हो बेटियों की विदाई
इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों की शादी सामाजिक सम्मान और गरिमा के साथ हो. इससे न केवल माता-पिता की चिंता कम होती है, बल्कि बेटियों को भी एक सुरक्षित और भरोसेमंद शुरुआत मिलती है. सरकार चाहती है कि किसी बेटी की शादी सिर्फ पैसे की कमी के कारण न रुके.
क्या-क्या मिलेगा इस योजना में
इस योजना के तहत लाभार्थियों को कुल 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है. इसमें ₹75,000 की राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है ताकि वह अपने नए जीवन की शुरुआत सशक्त रूप से कर सके. वहीं 10,000 की राशि शादी के जरूरी सामान जैसे कपड़े, बर्तन और उपहार आदि की खरीदारी के लिए दी जाती है. इसके अलावा 15,000 शादी समारोह के आयोजन में सहयोग के रूप में दिए जाते हैं, जिससे विवाह गरिमा पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. यह योजना गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है. इतना ही नहीं अगर कोई सामान्य जाति की कन्या व्यक्तिगत रूप से विवाह करती है तो उसे ₹20,000 की अलग से सहायता दी जाएगी.
किन्हें और कैसे मिलेगा लाभ?
- दूल्हा-दुल्हन दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए.
- वधु की उम्र कम से कम 18 साल और वर की उम्र 21 साल होनी चाहिए.
- लाभ उठाने के लिए परिवार की सालाना आय एक तय सीमा से कम होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. फिर मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और फोटो अपलोड करें. उसके बाद सामूहिक विवाह की तय तिथियों में से एक तिथि चुनें और आवेदन जमा करें. ध्यान देने की बात यह है कि आवेदन की रसीद संभाल कर रखें. क्योंकि अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे और योग्य पाए जाने पर स्वीकृति देंगे. ये सब प्रक्रिया पूरा करने बाद ही तय कार्यक्रम में शामिल होकर विवाह करें. शादी हो जाने के बाद सहायता राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में भेज दी जाएगी.