ये कीट फसलों की उपज बढ़ाने में मददगार, किसान ऐसे करें मित्र कीटों की पहचान

किसान खेत में कीट देखते ही उन्हें मारने की कोशिश न करें. क्योंकि सभी कीट खेती के दुश्मन नहीं होते हैं, कुछ मित्र भी होते हैं. यहां पर मित्र कीटों की पहचान के तरीक बताए जा रहे हैं, जो उपज बढ़ाने में मददगार होते हैं.

Noida | Updated On: 12 Mar, 2025 | 02:12 PM

फसलों की उपज बढ़ाने लिए हानिकारक कीटों की रोकथाम करना जरूरी है. इन कीटों को मारने के लिए किसान कई तरह के कीटनाशकों और दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से अकसर मित्र कीट मारे जाते हैं. यह मित्र कीट फसलों के विकास को बढ़ाते हैं और हानिकारक कीटों को भी नष्ट करते हैं. इसलिए खेत में कीट देखते ही उसे मारने का प्रयास नहीं करें. क्योंकि सभी कीट खेती के दुश्मन नहीं होते हैं, कुछ दोस्त भी होते हैं. इन मित्र कीटों को फसलों और खेतों में छोड़ने से यह हानिकारक कीटों को खाकर या मारकर खत्म कर देते हैं.

रेड लेडी बर्ड बीटल कीट

रेड लेडी बर्ड बीटल कीट और उसका लार्वा, बागवानी और अन्य फसलों के लिए फायदेमंद होता है. यह फसल में लगने वाले बहुत सारे शत्रु कीटों से बचाव करता है. रेड लेडी बर्ड बीटल कीट आमतौर पर लाल या नारंगी रंग के होते हैं. इनके शरीर पर काले निशान बने होते हैं. हालांकि कुछ लेडी बर्ड बीटल काले रंग के भी होते हैं जिन पर अकसर लाल निशान बना होता है.

प्रेइंग मेंटिस कीट

प्रेइंग मेंटिस praying mantis) शिकारी कीट है, जो मक्खियों, टिड्डों और अन्य कीड़ों को खाता है. यह कीट हरे वयस्क टिड्डे की तरह दिखता है, इसलिए किसान इसे मार देते हैं जबकि यह कीट किसानों को सबसे अच्छा मित्र है. यह खरीफ फसलों पर हानिकारक कीड़ों को खाते हुए देखा जाता है. यह कीट लंबे और पतले होते हैं और इनका रंग हरा या भूरा होता है.

ट्राइकोग्रामा कीट

फसल में हानिकारक कीटों को खत्म करने में ट्राइकोग्रामा कीट काफी मददगार साबित होता है. किसान इस कीट को अपने खेत के प्रभावित हिस्से में छोड़ दें तो यह कीट चुन-चुन कर पत्तियों पौधों में बैठे हानिकारक कीटों को खत्म कर देता है. या उन कीटों के अंडों को खा जाता है. ट्राइकोग्रामा कीट को ततैया नाम से भी जाना जाता है. यह आकार में बहुत छोटे और रंग में पीले या पीले-भूरे होते हैं. इन कीटों की आंखें लाल होती हैं. और जो अन्य कीटों के अंडों में अपने अंडे देती हैं, जिससे उन कीटों के विकास को रोका जा सके.

जिओकारिस कीट

यह शिकारी कीट है और दूसरे हानिकारक कीटों को खा जाता है. खासकर फसलों में लगने वाले रसचूसक कीटों को खत्म कर देता है. जिओकारिस कीट(big eyed bug) हल्के भूरे या हरे रंग का होता है और उसकी आंखें काफी उभरी होती हैं. इस कीट की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. यह घर से लेकर खेतों में और फसलों के अवशेषों में मिल जाते हैं.

मकड़ी मित्र कीट

मकड़ी को फसल मित्र कीट के रूप में पहचाना जाता है. क्योंकि यह फसलों को हानि पहुंचाने वाले कीटों को खाकर खत्म कर देती है. मकड़ी की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. खेतों में आमतौर पर भूरे रंग की बड़े पैरों वाली मकड़ियां होती हैं. यह फसल के अवशेषों में अपना जाला बुनकर रहती हैं, कुछ मकड़ी की प्रजातियां मिट्टी में मौजूद गढ्ढों में भी रहती हैं.

Published: 12 Mar, 2025 | 01:58 PM