कमल का पौधा घर पर उगाने का बेहतरीन तरीका, एक बार जरूर आजमाएं

कमल के पौधे को विकसित होने में 2-3 महीने लग सकते हैं. सही देखभाल करने पर यह खूबसूरत फूल खिलता है, जो आपके घर की सुंदरता को बढ़ा देता है.

Agra | Published: 12 Mar, 2025 | 09:40 AM

कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है और इसकी खूबसूरती और धार्मिक महत्व के कारण लोग इसे अपने घरों में लगाना शुभ मानते हैं. अगर आप भी अपने घर में कमल लगाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए किसी तालाब की जरूरत नहीं है, बल्कि छोटे से टब या गमले में भी इसे आसानी से लगाया जा सकता है. आइए, जानते हैं कि घर पर कमल लगाने का आसान तरीका क्या है.

सही स्थान का चयन करें

कमल के पौधे को उगाने के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां धूप अच्छी तरह से आती हो. यह पौधा कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप में रहने पर ही अच्छी तरह से विकसित होता है.

उपयुक्त बर्तन

यदि आपके पास बड़ा बगीचा है, तो कमल को छोटे तालाब या पानी से भरे गमले में उगाया जा सकता है. छोटे जगहों के लिए चौड़े और गहरे टब या प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. याद रहे गमले की गहराई कम से कम 12-18 इंच होनी चाहिए ताकि जड़ें आसानी से फैल सकें.

मिट्टी और पानी की व्यवस्था

कमल के लिए चिकनी, दोमट या गीली मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. गमले में 3-4 इंच तक मिट्टी भरें और ऊपर से 6-8 इंच पानी डालें. ध्यान दें कि पानी साफ हो और उसमें अधिक क्लोरीन न हो.

बीज या कंद से कमल उगाना

बीज से कमल के फगाने के लिए पहले बीज को पहले कुछ घंटों तक पानी में भिगोकर रखें. फिर इसे हल्की मिट्टी में लगाएं और ऊपर से पानी डालें. जबकि कमल के कंद को सीधे गीली मिट्टी में दबाकर ऊपर पानी डालें. कंद से उगाने पर पौधा जल्दी बढ़ता है.

रखरखाव

गमले के पानी को हर हफ्ते बदलें या साफ करें और कीटनाशकों का कम से कम प्रयोग करें. अगर पत्तियों पर धूल या कीड़े दिखें, तो हल्के पानी से धो दें. ठंड के मौसम में पौधे को ठंड से बचाने के लिए पानी का तापमान नियंत्रित रखें.

फूल आने का समय

कमल के पौधे को विकसित होने में 2-3 महीने लग सकते हैं. सही देखभाल करने पर यह खूबसूरत फूल खिलता है, जो आपके घर की सुंदरता को बढ़ा देता है.