कमाल के हैं केंचुआ खाद के फायदे!

केचुआं खाद (वर्मीकम्पोस्ट) एक जैविक खाद है, जो केचुओं की सहायता से तैयार की जाती है. केचुए जैविक कचरे (फसलों के अवशेष, रसोई का कचरा, गोबर, सूखी पत्तियां आदि) को विघटित करके अपने मल के रूप में एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद तैयार करते हैं. यह खाद मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने और फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक होती है. चलिए जानते हैं केचुआं खाद के फायदे.

Updated On: 20 Feb, 2025 | 06:42 PM
1 / 5कमाल के हैं केंचुआ खाद के फायदे!

यह खाद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर और कई सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं. साथ ही यह मिट्टी को भुरभुरा भी बनाती है, जिससे जड़ें आसानी से पोषक तत्व अवशोषित कर पाती हैं.

2 / 5कमाल के हैं केंचुआ खाद के फायदे!
3 / 5कमाल के हैं केंचुआ खाद के फायदे!

यह खाद पूरी तरह जैविक और पर्यावरण के अनुकूल है, जिससे मिट्टी में किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन नहीं जाते.

4 / 5कमाल के हैं केंचुआ खाद के फायदे!

केचुआं खाद से उगाई गई फसलें अधिक पौष्टिक, स्वादिष्ट और बाजार में अधिक मूल्य प्राप्त करने वाली होती हैं.

5 / 5कमाल के हैं केंचुआ खाद के फायदे!

इस खाद से पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसमें लाभकारी सूक्ष्मजीव होते हैं, जो फसलों को रोगों से बचाने में मदद करते हैं.

Published: 20 Feb, 2025 | 06:42 PM