जामुन की खेती से बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे करें सही शुरुआत

भारत दुनिया में जामुन उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा देश है. खेती के जानकारों का मानना है कि एक बार जामुन का पेड़ लगाने के बाद आप करीब 60 सालों तक लगातार उत्पादन और कमाई कर सकते हैं.

नई दिल्ली | Published: 26 Apr, 2025 | 06:27 PM

अगर आप भी खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो जामुन की खेती आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. जामुन का फल अपने अंदर कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिसकी बाजार में हमेशा अच्छी मांग रहती है. खेती के जानकारों का मानना है कि एक बार जामुन का पेड़ लगाने के बाद आप करीब 60 सालों तक लगातार उत्पादन और कमाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें जामुन की खेती की शुरुआत.

भारत में जामुन उत्पादन

भारत दुनिया में जामुन उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा देश है. इसे अलग-अलग राज्यों में जमाली, काला जामुन, राजमन और ब्लैकबेरी जैसे नामों से भी जाना जाता है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, असम और गुजरात जैसे राज्यों में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है. जामुन का पौधा लगभग 25 से 30 फीट ऊंचा होता है और इसके फल से शुगर कंट्रोल करने वाली दवाइयां, शरबत और कई औषधीय उत्पाद तैयार किए जाते हैं.

जामुन की खेती

जामुन की खेती गर्म इलाकों में बेहतर होती है. इसके बीजों के अंकुरण के लिए शुरुआती तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. सर्दियों में गिरने वाला पाला इसके पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले खेत की गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें. फिर दोबारा जुताई करके खेत में सड़ी गोबर की खाद अच्छी तरह मिला दें. इसके बाद रोटावेटर की मदद से खेत को समतल करें और पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार करें. हर गड्ढे के बीच में लगभग 7-8 फीट की दूरी रखें.

पौधों की देखभाल

शुरुआत में पौधों को नियमित सिंचाई की जरूरत होती है, लेकिन बड़े होने पर जामुन के पेड़ को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं रहती. पौधा लगाने के तुरंत बाद पहली सिंचाई जरूर करें.
पौधे रोपाई के 3 से 4 साल बाद फल देना शुरू कर देते हैं. 1 हेक्टेयर जमीन में आप लगभग 140 से 150 पौधे लगा सकते हैं. इसकी खेती पर लगभग 1 लाख रुपये का खर्च आता है.

कौन-कौन सी हैं जामुन की उन्नत किस्में?

  • गोमा प्रियंका
  • काथा
  • नरेंद्र 6
  • सी.आई.एस.एच.जे 45
  • कोंकण भादोली
  • राजेंद्र 1
  • री जामुन
  • सी.आई.एस.एच.जे 37

कमाई का गणित

जामुन का बाजार मूल्य लगभग 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक होता है. अगर आप सही तरीके से खेती करते हैं तो सालभर में लगभग 9 से 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. यानी, जामुन की खेती से आप कुछ ही सालों में लखपति बन सकते हैं.