15 दिन बाद छूटे जगजीत सिंह डल्लेवाल की खुली चेतावनी, आंदोलन पर बड़ा ऐलान

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 19 मार्च को केंद्र के साथ चंडीगढ़ में बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. उन्होंने भगवंत मान सरकार की कार्रवाई पर कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Noida | Updated On: 3 Apr, 2025 | 01:44 PM

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज पुलिस कस्टडी में पटियाला के हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बाहर निकलते ही पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को हिरासत में लिया गया है और जिन लोगों ने किसानों का सामान चोरी किया है उन पर कार्रवाई करने के बजाय दूसरे लोगों को फंसाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम आंदोलन को फिर से खड़ा करने और इसे पूरे देश में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. वह आज अपने गांव डल्लेवालां में बड़ी किसान पंचायत को संबोधित करने जा रहे हैं.

हिरासत के 15 दिन बाद बाहर छूटे डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 19 मार्च को केंद्र के साथ चंडीगढ़ में बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. पंजाब प्रशासन और किसान आमने सामने आ गए थे, चौतरफा घिरी भगवंत मान सरकार ने 9 दिन बाद किसान नेताओं को रिहा किया था. जबकि, जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के पंजाब मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में भर्ती कराया गया और बाद में पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. 19 मार्च के बाद आज 15 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

पंजाब सरकार और प्रशासन को चेतावनी

अस्पताल से निकलने के बाद पटियाला में मीडिया से बात करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि “मैं पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं, जिन लड़कों ने हमारा सामान ढूंढने की कोशिश की और जिन पत्रकारों ने हमारा साथ देने की कोशिश की, उनके कैमरे तोड़ दिए गए. मुझे जानकारी मिली है कि एक लड़के को झूठे केस में फंसाया गया है. चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने की बजाय, जिन्होंने चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश की उन्हें ही फंसाया गया. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

पंजाब पुलिस ने मुझे अगवा किया था

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आगे कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि जिस दिन चंडीगढ़ में मीटिंग से निकलते समय मुझे हिरासत में लिया गया, उस दिन पुलिस ने हमें हिरासत में लिया और मुझे लाने वाली एम्बुलेंस को भी अगवा कर लिया था. बता दें कि पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था जगजीत सिंह डल्लेवाल की मर्जी से ले जाया गया है उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है.

हम आंदोलन को पूरे देश में ले जाएंगे

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को दमन करने के लिए टेंट तोड़ सकती है और हिरासत में ले सकती है. आंदोलन को उखाड़ सकती है पर मेरे दिल को नहीं उखाड़ सकती है. हम आंदोलन को फिर से खड़ा करने और इसे पूरे देश में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. आज दोनों किसान फोरम बैठक करेंगे और तय करेंगे कि आंदोलन को कैसे देशभर में ले जाना है. बता दें कि वह आज फरीदकोट जिले में अपने गांव डल्लेवालां में आयोजित बड़ी किसान महापंचायत को भी संबोधित करेंगे.

Published: 3 Apr, 2025 | 01:30 PM