अगर आपको भी बागवानी का शौक है. आपको भी अपने घर में एक कोना फूलों से सजा हुआ अच्छा लगता है. आगर आप चाहते हैं कि आपका घर हर समय भीनी-भीनी खुशबू से महकता रहे तो आपको अपने घर में इन फूलों को जरूर उगाना चाहिए. कम लागत, कम देखरेख और आसानी से घर में उगने वाले ये फूल आपके घर को खुशबू से भर देंगे. तो चलिए जान लेते हैं वो कौन से फूल हैं जिन्हें घर में उगाकर आप अपने घर के वातावरण को शुद्ध और सुगंधित बना सकते हैं.
घर में उगाएं ये 5 फूल
बोगनवेलिया: बोगनवेलिया एक ऐसा पौधा है जिसमें जितना कम पानी डाला जाए, इसके फूल उतने ही ज्यादा खिलते हैं. कुछ लोग इसे हिंदी में कागज का फूल भी कहते हैं. इसे लगाना बहुत ही आसान है. जलनिकासी वाली मिट्टी में कटिंग लगाकर इसे तैयार किया जा सकता है.
चंपा: चंपा एक बेहद ही सुंदर और खूबसूरत फूल होता है. इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है. आप अपने घर में चंपा का फूल कटिंग की मदद से लगा सकते हैं. एक स्वस्थ टहनी ले, जिसकी लंबाई 5 से 6 इंच हो इसके बाद मिट्टी और पुरानी खाद मिलाकर एर गमले में कटिंग लगा सकते हैं. ध्यान रहे कि आप कटिंग को मिट्टी में 3 से 4 इंच की गहराई में दबाकर रखें.
गुलाब: आप अपने घर में गुलाब का पौधा भी उगा सकते हैं. इसके लिए गुलाब की देसी वैरायटी बढ़िया रहती है. गुलाब के फूल को भी आप कटिंग की मदद से लगा सकते हैं. गर्मियों में भी गुलाब खूब खिलते हैं. गर्मियों में पौधा सूखने न पाए , इसके लिए पौधे की अच्छे से देखभाल करें और नियमित रूप से पौधे को पानी देते रहें.
गुड़हल: गुड़हल ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फूल होता है. इसे जमीन पर या गमले में दोनों जगह लगा सकते हैं. गुड़हल के पौधे को भी आप आसानी से कटिंग के द्वारा लगा सकते हैं. गुडहल का फूल कई वैरायटियों में मिलता है. गुडहल का फूल लगाने के लिए 10-15 सेंटीमीटर की कटिंग ले, जमीन में या गमले की मिट्टी में रेत और खाद मिलाकर, इसमें कटिंग को अच्छे लगा दें. पौधे को समय-समय पर नियमित रूप से पानी देते रहें.
एक्जोरा: एक्जोरा एक फूलदार झाड़ी होती है जो अपने चमकीले फूलों को लिए जानी जाती है. ये फूल पूरे साल खिलते हैं. इसे लगाने के लिए 4 से 6 इंच लंबी कटिंग ले लीजिए और बढ़िया जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करके गमले में लगाइए. ये एक लो मेंटिनेंस पौधा है. लेकिन कटिंग लगाने के बाद आपको कुछ दिन धूप से बचाना है.एक बार जब कटिंग से नई पत्तियां निकलने लगे तो आप इसे धूप में रख सकते हैं.