अगर आप किसान हैं और बिजली की परेशानी के चलते खेती में सिंचाई नहीं कर पा रहे आपके लिए अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार अब किसानों को खेत में सोलर पंप लगाने पर 75 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है. यह योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य किसानों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा से जोड़ना है.
इस योजना के लाभ
इस योजना में 3 हॉर्सपावर (HP) से लेकर 10 HP तक के सोलर पंप पर किसानों को अनुदान मिलेगा. यानी अगर किसी किसान को खेत में सोलर पंप लगवाना है, तो उसे कुल लागत का केवल 25 फीसदी खर्च करना होगा, बाकी 75 फीसदी हिस्सा सरकार उठाएगी. इस तरह से देखा जाए तो खेती में जहां बिजली की किल्लत है, वहां ये योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सोलर पंप से न केवल सिंचाई आसान होगी, बल्कि बिजली का बिल भी बचेगा और डीजल की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
आवेदन की तारीखें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को saralharyana.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 21 अप्रैल 2025 तक चलेगी. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं तो समय पर आवेदन करना जरूरी है क्योंकि योजना सीमित संख्या में लाभार्थियों के लिए उपलब्ध है.
मन मुताबिक पंप का चयन करें
किसानों को अपनी जरूरत और खेत की स्थिति के अनुसार पंप की क्षमता और प्रकार चुनने की सुविधा दी गई है. इसके लिए किसान अपनी पसंद की विश्वसनीय कंपनी का चयन कर सकते हैं और निर्धारित हिस्से की राशि जमा करके आवेदन कर सकते हैं.
कहां से लें मदद?
इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (HAREDA) की वेबसाइट hareda.gov.in पर भी सभी जरूरी डिटेल्स दी गई हैं. वहीं योजना से जुड़े अपडेट और सूचना पाने के लिए किसान टेलीग्राम चैनल @haryana_updates भी जॉइन कर सकते हैं.