Tips: सोयाबीन और कपास की खेती के लिए इस्तेमाल करें ये मिट्टी, बंपर होगी उपज

जलोढ़ मिट्टी को भारत में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली मिट्टियों में से एक माना जाता है. यह भारत का करीब 43 फीसदी हिस्सा कवर करती है. इसे खेती के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

नोएडा | Updated On: 29 Apr, 2025 | 06:02 PM

फसलों के अच्छे और बेहतर उत्पादन में मिट्टी की भी अहम भूमिका होती है. हर तरह की मिट्टी फसलों के लिए उपयुक्त नहीं होती है. हर मिट्टी में कुछ चुनिंदा फसलों की ही खेती अच्छे से हो सकती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि किसान फसलों की बुवाई से पहले अपने खेत की मिट्टी जरूर जांच लें . खेत की मिच्ची के अनुसार ही फसल चुनें. ऐसा करने से उत्पादन भी बेहतर होगा और किसान का नुकसान भी नहीं होगा. तो चलिए आज बात कर लेते हैं जलोढ़ मिट्टी की जो कि भारत के सबसे बड़े मिट्टी के प्रकारों में से एक है.

भारत के 43 फीसदी हिस्से में जलोढ़ मिट्टी

जलोढ़ मिट्टी मुख्यता नदियों के किनारे, बाढ़ के मैदानों और डेल्टाओं के पास पाई जाती है. यह मिट्टी नदियों और अलग-अलग जलमार्गों के किनारे देखने को मिलती है. जलोढ़ मिट्टी को भारत में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली मिट्टियों में से एक माना जाता है. यह भारत का करीब 43 फीसदी हिस्सा कवर करती है. बता दें कि जलोढ़ मिट्टी दो तरह की होती है-

खादर: जलोढ़ मिट्टी की यह किस्म हर साल नदियों के द्वारा किनारे पर जमा की जाती है.
बांगर : यह जलोढ़ मिट्टी की पुरानी किस्म है जो नदियों से दूर जाकर जमती है.

खेती कि लिए सटीक होती है जलोढ़ मिट्टी

जलोढ़ मिट्टी भारत में बोई जाने वाली ज्यादातर फसलों के लिए उपयुक्त माना जाता है. इस लिहाज से इसे खेती के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण कहा जाता है. क्योंकि जलोढ़ मिट्टी नदियों के द्वारा बनाई जाती है, इसलिए यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है. बता दें कि जलोढ़ मिट्टी में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है लेकिन पोटाश और चूना पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है. जलोढ़ मिट्टी बहुत ही उपजाउ होती है , खासकर खादर मिट्टी.

इन फसलों की खेती से मिलेगी ज्यादा उपज

जलोढ़ मिट्टी कई तरह की फसलों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यह मिट्टी की नमी बनाए रखने में सक्षम होती है. जो कि कई फसलों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. बात करें इसमें उगने वाली फसलों की तो बता दें जलोढ़ मिट्टी चावल, गेहूं, गन्ना, मक्का, सोयाबीन, कपास, जूट, तिलहन, सब्जियां और फलों की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है.

इन हिस्सों में पाई जाती है जलोढ़ मिट्टी

मुख्य तौर पर जलोढ़ मिट्टी उत्तरी मौदानों, नदिया, घाटियों और तटीय मैदानों में पाई जाती है. देश में यह मिट्टी सिंधु-गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदानों , नर्मदा और ताप्ति घाटियों , और पूर्वी तटीय जैसे कृष्णा, गोदावरी, महानदी और कावेरी नदियों के मैदानों में पाई जाती है.

Published: 29 Apr, 2025 | 06:02 PM