पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ उबाल, किसान नेताओं के साथ कांग्रेस BJP ने घेरा

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर 13 माह से आंदोलन कर रहे किसानों को हिरासत में लेने की कार्रवाई पर किसान नेताओं और राजनीतिक दलों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की निंदा की है.

Noida | Updated On: 20 Mar, 2025 | 11:42 AM

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ किसान नेताओं में गुस्सा तो है ही, राजनीतिक दलों ने भी भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए निंदा की है. भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि राज्यसभा सीट सुनिश्चित करने और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीतने के लिए उन्होंने बैठक के बाद किसान नेताओं को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, समाजवादी पार्टी नेता आनंद भदौरिया, शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकारी की कड़ी आलोचना की है.

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में बीते दिन 19 मार्च को किसानों और केंद्र सरकार के बीच एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में बैठक हुई थी. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौहर्दपूर्ण माहौल में बैठक होने की बात कही थी और 4 मई को फिर से किसानों से बात करने की तारीख बताई थी. इसके बाद शाम को चंडीगढ़ से खनौरी और शंभू मोर्चों की ओर लौट रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर समेत कई किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

चन्नी ने सीएम मान के पेंच कसे

किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने एएनआई से कहा, “आज पंजाब के किसानों के ऊपर, पंजाब के ऊपर एक बड़ी मुसीबत का दिन है. एक साजिश के तहत किसानों पर हमला किया जा रहा है. पंजाब ही नहीं पूरी किसानी पर आज बहुत बड़ा हमला होने जा रहा है. आज बैठक थी, जिसमें कहा गया कि 4 मई को बात की जाएगी और पीछे से हमला कर दिया गया. रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोका हुआ है. वे (किसान) तो दिल्ली आना चाहते हैं. जिस काले दिन से पंजाब निकलकर बाहर आया था आज फिर उसी भट्टी में किसान और पंजाब को झोंकने की तैयारी की जा रही है.”

सुरजेवाला ने BJP-AAP को घेरा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले शांति समझौते के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तारी का कुच्रक चलाया !उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व पंजाब की आम आदमी सरकार ने मिलकर किसानों को MSP गारंटी पर बात चीत को बुलाकर और “धोखे से गिरफ्तारी” कर विश्वासघात किया है. देश के 62 करोड़ किसान इस षड्यंत्रकारी विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे. BJP और AAP ने आज वही किया है, जो दुर्योधन ने भगवान कृष्ण के साथ किया था जब वो पांडवों के 12 साल के बनवास और एक साल के अज्ञातवास के बाद संधि प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर गये थे.

किसानों को तुरंत रिहा करें – सपा नेता

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर सपा सांसद आनंद भदौरिया ने दिल्ली में कहा, “…जिन मांगों को लेकर किसान पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं वह उनकी व्यक्तिगत मांगें नहीं हैं. वह इस देश के किसानों की मांगें हैं और सरकार को, दिल्ली की हुकूमत को उनकी मांगों को मानना चाहिए. जो बातें आप अपने भाषण के दौरान, सदन की कार्यवाही के दौरान, नारों के दौरान और घोषणापत्र में कहते हैं कि किसानों को MSP दी जाएगी, उसी MSP को कानूनी गारंटी देने की मांग की जा रही है. इन्हीं मांगों को लेकर वे धरने पर बैठे हैं. मैं इस घटना की निंदा करता हूं. दिल्ली सरकार को किसानों की मांगों को मानना चाहिए और उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए.”

भाजपा किसानों के साथ – फतेह सिंह बाजवा

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ कहा, “…केंद्र सरकार ने पंजाब में किसानों के साथ बातचीत करने के लिए अपने मंत्रियों की टीम भेजी है. लेकिन लुधियाना पश्चिम के व्यापारियों ने कहा है कि वे उन्हें(AAP) वोट नहीं देंगे, क्योंकि सभी सड़कें बंद हैं. अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा सीट सुनिश्चित करने और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीतने के लिए उन्होंने बैठक के बाद जगजीत सिंह दल्लेवाल और सरवन सिंह पंढ़ेर को हिरासत में लिया है. भाजपा पंजाब के किसानों के साथ है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किसानों के साथ खिलवाड़ किया.”

भगवंत मान मानसिक संतुलन खो चुके- हरसिमरत कौर बादल

पंजाब पुलिस की ओर से किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. चुनाव के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वादा किया था कि वह किसानों की सभी मांगों को पूरा करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद वह किसानों से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है.”

किसान नेताओं ने एकजुटता का किया ऐलान

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि यह आंदोलन और चलते रहें, कोई डे़ढ़-डेढ़ महीने समय दिया जाता है. उन्होंने किसान नेताओं की हिरासत पर नाराजगी जताई है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को आपस में बातचीत करने और एकसाथ आने का आह्वान किया है. इसके अलावा किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान में किसानों की प्रमुख आवाज रामपाल जाट पंजाब में किसानों को हिरासत में लेने के घटनाक्रम पर नाराजगी जताई. उन्होंने किसान इंडिया से बातचीत में कहा कि सरकार तुरंत डल्लेवाल समेत अन्य नेताओं को हिरासत से मुक्त करे. उन्होंने कहा कि सरकार ये न समझे कि डल्लेवाल अकेले हैं, सारे किसान और संगठन उनके साथ हीं. सरकार को उन्होंने चेतावनी दी है.

Published: 20 Mar, 2025 | 11:26 AM