हरियाणा में 3 दिन में 42 एकड़ गेहूं जला, मुआवजे को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन

हरियाणा में भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि सिरसा में 7 एकड़ में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है. जबकि, बीते दिन जींद और फतेहाबाद में भी आग की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 18 Apr, 2025 | 06:05 PM

गर्मी के समय खेतों में आग लगने की घटनाएं किसानों के लिए मुसीबत बनकर आती हैं. हरियाणा में बीते तीन दिनों में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने से 40 एकड़ से ज्यादा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है. आज 18 अप्रैल को सिरसा जिले के भंगू गांव में 7 एकड़ गेहूं की फसल जल गई. किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक काबू पाया जाता तब तक फसल नष्ट हो गई. नाराज किसानों ने सरकारी दफ्तर का घेराव कर मुआवजे और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया.

हरियाणा में भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि सिरसा जिले में NH9 से भंगू रोड के किनारे खेत में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते 7 एकड़ में पकी खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार 18 अप्रैल को दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब आग लगी थी, जिसे काबू करने के लिए दर्जनों किसान और ग्रामीण जुटे रहे, लेकिन फसल स्वाहा हो गई.

7 एकड़ फसल जलकर नष्ट

किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि भंगू गांव के रहने वाले किसान सुखपाल सिंह पुत्र शिवराज सिंह की 7 एकड़ की फसल खड़ी है. यहां से निकले बिजली विभाग की हाई वोल्टेज लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में आग लग गई. इस वजह से किसान की 7 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है.

बिजली विभाग की लापरवाही से नुकसान

उन्होंने बताया कि पीड़ित किसान ने कल बिजली विभाग को फोन करके बताया था कि स्पार्किंग हो रही है फिर भी बिजली विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया.  नाराज किसानों ने सब डिवीजन पंजुआना का घेराव किया और बिजली विभाग से लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजे की मांग की है.

फतेहाबाद में 20 एकड़ गेहूं और भूसा जला

बीते दिन गुरुवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के समैन इलाके में गेहूं के खेत में आग लगने से 12 किसानों की 28 एकड़ में खड़ी फसल जल गई. जबकि, 30 एकड़ फसल का भूसा भी आग की चपेट में आकर जल गया. नाराज किसानों ने डीसी कार्यालय पर हंगामा किया और शिकायती पत्र देकर मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यवस्था करने की मांग उठाई

जींद में 9 एकड़ गेहूं की पकी फसल स्वाहा

इससे पहले बीते दिन हरियाणा के जींद जिले में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की 9 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई. जींद के दालमवाला गांव से शाहपुर रोड की ओर श्रीराग खेड़ा के खेतों में रात के समय बिजली की तारों से निकली चिंगारी ने गेहूं की सूखी फसल में गिरकर आग का रूप ले लिया. किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती फसल जल गई थी. किसानों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है.

Published: 18 Apr, 2025 | 06:03 PM

Topics: