एस सफल और समृद्ध फसल के लिए केवल रोपाई ही काफी नहीं है. बल्कि अच्छे उत्पादन के लिए फसलों को सभी जरूर पोषक तत्व देना बेहद जरूरी है. किसान अच्छे उत्पादन के लिए फसल की हर संभव तरह से देखरेख करते हैं. लेकिन कई बार सही जानकारी न होने के कारण या किसान की लापरवाही से फसल को सही और जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. जिसके कारण पोषक तत्वों की कमी में फसल बर्बाद हो जाती है और किसान को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. तो चलिए इस खबर में आपको ऐसे ही जरूरी पोषक तत्वों के बारे में बताते हैं जिनकी कमी से फसल में बीमारियां होने लगती हैं और फसल बर्बाद हो जाती है.
फसल के लिए जरूरी हैं ये पोषक तत्व
आयरन: फसलों में कई बाप इल्ली लग जाती हैं जिलके कारण पत्तियों में छेद होने लगते हैं.कई बार ये पौधे के तनों पर आक्रमण कर उन्हें कमजोर बना देती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पौधे को पर्याप्त मात्रा में आयरन दें.
सल्फर: जिस तरह खाने-पीने की चीजों में फफूंद लग जाती है. ठीक उसी तरह फसलों में भी फफूंद लग जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फसल को सही मात्रा में सल्फर नहीं मिल पाता है.
जिंक: फसल को अगर पर्याप्त मात्रा में जिंक दीया जाए तो फसलों को हर तरह के वायरस से बचाया जा सकता है.
मैंगनीज: फसलों में अगर पर्याप्त मात्रा में मैंगनीज का इस्तेमाल किया गया है तो फसलों में बैक्टीरियल ब्लास्ट जैसी बीमारी नहीं लगेगी.
कैल्शियम: फसलों में अकसर रसचूसक कीट आक्रमण कर देते हैं. जिसकी वजह से फसल कमजोर हो जाती है और खराब हो जाती है. ऐसे में अगर फसल को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम दिया जाए तो फसल को रसचूसक कीटों से बचाया जा सकता है.
बोरोन कैल्शियम: अगर फसलों में बोरोन कैल्शियम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तो फसल में नई कोपलें नहीं आएंगी, साथ ही फसल पर फूल पर भी नहीं आएंगे. इसके साथ ही फसल पर आने वाले फल भी फटने लगते हैं.
फॉस्फोरस: फसलों में फॉस्फोरस की कमी के कारण पत्ते टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं और साथ ही फसल अपनी तय ऊंचाई तक भी नहीं पहुंच पाती है. फसल की ग्रोथ रुक जाती है.
पोटेशियम: पोटेशियम फसलों के लिए बेहद ही जरूर होता है. फसलों में इसकी कमी होने के कारण फल कम आने लगते हैं और कम आने के साथ-साथ आकार में भी फल छोटे रह जाते हैं. पोटेशियम की मात्रा पर्याप्त होने पर फसल में कंसे नहीं आते हैं.
जिंक सल्फर : आपने देखा होगा कि कई बार फलों में स्वाद नहीं आता है. इसका कारण है फसल की रोपाई के समय पर्याप्त मात्रा में जिंक सल्फर का इस्तेमाल न करना. अगर फसल में पर्याप्त मात्रा में जिंक सल्फर होगा को फल भी अच्छे और स्वादिष्ट आएंगे.
फसलों की अच्छी ग्रोथ और उपज के लिए जरूरी है कि फसल में इन पोषक तत्वों को इस्तेमाल सही तरह से और पर्याप्त मात्रा में किया जाए. किसानों के लिए जरूरी है कि किसी भी फसल को लगाने से पहले किसान इन पोषक तत्वों के बारे में सारी जानकारी जुटा लें. ताकि किसान अपना और फसल दोनों का नुकसान होने से बचा सकें. वर्तमान में मिट्टी की ऊपरी सतह में उक्त खनिज तत्व नही है इसीलिए फसलों में बीमारियाँ आ रही है. खनिज तत्वों की कमी से फसल की उपज भी गिर रही है.