किसानों के रिहा होने पर डल्लेवाल ने 9 दिन बाद पानी पिया, आमरण अनशन जारी रहेगा

पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पानी पिया है और भूख हड़ताल खत्म कर दी है. किसान नेताओं ने स्पष्ट किया है कि डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है.

Noida | Published: 28 Mar, 2025 | 01:01 PM

पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में सुनवाई के दौरान शुक्रवार को बताया गया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पानी पिया है और भूख हड़ताल खत्म कर दी है. लेकिन, किसान नेताओं ने कहा है कि डल्लेवाल का आमरण अनशन पहले की तरह की जारी है. उन्होंने किसानों को पंजाब सरकार की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद से पानी पीना भी बंद कर दिया था. आज 28 मार्च को सभी किसान नेताओं को पंजाब सरकार ने रिहा कर दिया है. इसी वजह से आज उन्होंने पानी ग्रहण किया है. स्पष्ट किया गया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है.

पंजाब सरकार ने 19 मार्च को जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत करीब 700 से ज्यादा किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. इस घटना से नाराज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पानी नहीं पीने की घोषणा की थी. उससे पहले 26 नवंबर 2024 से वह बिना कुछ खाए आमरण अनशन पर थे. पंजाब सरकार ने पहले उन्हें जालंधर के पीआईएमएस में भर्ती कराया था और बाद में उन्हें पटियाला के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

डल्लेवाल ने पानी पिया है अनशन जारी है – मनोज जागलान

किसान आंदोलन का हिस्सा भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने किसान इंडिया को बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज 28 मार्च को सभी किसान नेताओं के हिरासत से रिहा होने के बाद पानी पिया है, जो उन्होंने 19 मार्च से बंद कर रखा था. जागलान ने स्पष्ट किया कि डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. वह 26 नवंबर 2024 से अन्न ग्रहण नहीं कर रहे हैं. आज 28 मार्च को उनके आमरण अनशन का 122वां दिन है.

पंजाब सरकार ने कोर्ट में क्या कहा

पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने पानी पी लिया है और अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है. प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया गया है और सभी राजमार्ग और सड़कें फिर से खुल गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सराहना करते हुए उन्हें बिना किसी राजनीतिक एजेंडे वाला सच्चा किसान नेता बताया.

सरवन सिंह पंढेर बोले आंदोलन जारी रहेगा

किसान मजदूर संघर्ष समिति-पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज मुझे मुक्तसर साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है. आप पार्टी और भगवंत मान कह रहे थे कि किसानों का विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ है. लेकिन आज सवाल उठता है कि पंजाब सरकार को किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की क्या मजबूरी थी? हमारे टेंट और ट्रैक्टर आदि को हुए नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा.