मार्च में इन फूलों की करें खेती, होगी शानदार इनकम

गर्मियों के मौसम में फूलों की खेती करना एक फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है. कुछ पौधे ज्यादा तापमान में भी अच्छे फूल देते हैं.  इसलिए आप मार्च से इन फूलों की खेती शुरू कर सकते हैं.

Noida | Updated On: 26 Mar, 2025 | 07:30 AM

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो मार्च का महीना आपके लिए बेस्ट है. पूरे साल का यह वह समय है जब आप अपने गार्डन में तरह-तरह के फूल लगा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में फूलों की खेती करना एक फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है. कुछ पौधे अधिक तापमान में भी अच्छे फूल देते हैं.  इसलिए आप मार्च से इन फूलों की खेती शुरू कर सकते हैं. इससे आपकी आमदनी में भी इजाफा होगा. आइए जानते हैं कि आने वाले महीनों में आप किन फूलों की खेती कर सकते हैं. 

सूरजमुखी

इस मौसम में सूरजमुखी यानी सनफ्लावर को सबसे अच्छा उगाया जाने वाला पौधा माना जाता है. यह वह मौसम है जब सूरजमुखी का पौधा आसानी से विकसित हो पाता है. साथ ही इसका फूल बड़ा और सुंदर होता है. इसके बीज काफी मजबूत होते हैं, जिससे यह जल्दी और आसानी से अंकुरित हो जाते हैं. 

जीनिया

जीनिया एक ऐसा पौधा है जो बहुत जल्दी फूल देने लगता है, इसलिए इसे मार्च महीने के बाद उगाया जा सकता है. यह रंग-बिरंगे और आकर्षक फूलों वाला पौधा होता है, जिसकी खेती आसानी से की जा सकती है. जीनिया का पौधा आकार में छोटा होता है, जिससे इसे अधिक संख्या में उगाने की सुविधा मिलती है. यह कई वैरायटी में उपलब्ध होता है, लेकिन हाइब्रिड वैरायटी के जीनिया के फूल विशेष रूप से सुंदर और आकर्षक लगते हैं. 

सदाबहार  

सदाबहार एक ऐसा पौधा है जो लंबे समय तक फूल देता रहता है. गर्मियों में इसका विकास तेजी से होता है. इसके फूल मुख्य रूप से लाल और सफेद रंग के होते हैं, जो न केवल सुंदर दिखते हैं बल्कि कई तरह की औषधियों के निर्माण में भी उपयोग किए जाते हैं. यह कम देखभाल में भी अच्छी तरह से बढ़ता है, जिससे इसकी खेती लाभदायक साबित हो सकती है. 

मॉर्निंग ग्लोरी 

लता वाले फूलों में मॉर्निंग ग्लोरी को सबसे अच्छा पौधा माना जाता है. यह कई रंगों में उगाया जाता है और इसके फूल बड़े और आकर्षक होते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसका बीज बहुत आसानी से अंकुरित हो जाता है और यह कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है। मॉर्निंग ग्लोरी का पौधा बगीचे या दीवारों पर चढ़ाने के लिए आसान होता है, जिससे यह स्थान को और अधिक सुंदर बना देता है. 

बालसम 

बालसम एक ऐसा पौधा है जो बहुत तेजी से विकसित होता है. इसके बीज छोटे होते हैं, लेकिन आसानी से अंकुरित हो जाते हैं. ध्यान रखें कि इस पौधे को अधिक पानी से बचाना चाहिए, क्योंकि इसकी शाखाएं काफी कमजोर होती हैं. यदि खेत में अधिक पानी जमा हो जाए, तो इसके पौधे सड़ने लगते हैं. बालसम को मार्च से अगस्त के बीच आसानी से उगाया जा सकता है, जिससे यह गर्मियों के मौसम में फूलों की खेती के लिए एक उपयुक्त विकल्प बन जाता है. 

कॉसमॉस 

कॉसमॉस एक नाजुक पौधा होता है, जिसका फूल गेंदे के फूल जैसा दिखाई देता है. यह आमतौर पर 3 से 4 रंगों में पाया जाता है. यदि इसकी सही तरीके से देखभाल की जाए, तो यह सालभर फूल देता रहता है. इसके बीज बड़े और हल्के पतले आकार के होते हैं, जो आसानी से अंकुरित हो जाते हैं. कॉसमॉस को गर्मी और बारिश के मौसम में बिना किसी कठिनाई के उगाया जा सकता है, जिससे यह फूलों की खेती के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है.

Published: 26 Mar, 2025 | 11:00 AM