आंध्र प्रदेश में किसान रविवार को अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से घबराए हुए हैं. इन किसानों को डर है कि बदले मौसम की वजह से उनकी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अधिकारियों को प्रभावित स्थलों का दौरा करने के आदेश दिए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने अनंतपुर, श्री सत्य साईं, कडप्पा और प्रकाशम जिलों में 1,670 हेक्टेयर में बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचाया है.
10 मंडलों के 40 गांव प्रभावित
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ओलावृष्टि ने कडप्पा, अनंतपुर, श्री सत्य साईं और प्रकाशम जिलों के 10 मंडलों के 40 गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है. अधिकारियों के अनुसार 1,364 किसानों की 1,670 हेक्टेयर भूमि पर बागवानी फसलें प्रभावित हुई हैं. नायडू ने अधिकारियों को किसानों को सहायता देने का निर्देश दिया. खेती इन जिलों का प्राथमिक आर्थिक गतिविधि है. धान, मूंगफली, कपास, लाल चना और मक्का के अलावा केले, मिर्च और सरसों की फसल के लिए भी इन जिलों को जाना जाता है.
किसानों को हर मदद देने का भरोसा
सीएम नायडू ने अधिकारियों से प्रभावित किसानों को हर संभव मदद देने को कहा है. नायडू ने कृषि मंत्री के अत्चन्नायडू और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है. साथ ही उन्होंने अनंतपुर जिले के येल्लनुरु मंडल के निरजमपल्ली गांव के दो केला किसानों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली. इन किसानों ने फसल नुकसान की वजह से आत्महत्या की कोशिश की थी. अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि दोनों किसान खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अनंतपुर ले जाया गया है.
सोमवार तक रहेगी बारिश
अचानक बारिश ने जहां आम लोगों को राहत पहुंचाई है जो वहीं किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई है. सोमवार तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. राज्य के कई क्षेत्रों में तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका था. मौसम की वजह से निवासियों को बाहर निकलने में डर लग रहा थी. वहीं पूर्व सीएम वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी सोमवार को कडप्पा जिले के लिंगाला मंडल का दौरा करेंगे. साथ ही वह क्षतिग्रस्त केले के बागानों का दौरा करेंगे और प्रभावित किसानों से भी मुलाकात करेंगे.