इस राज्‍य में अंजीर की खेती पर किसानों को मिल रही 60 फीसदी तक सब्सिडी 

अब बिहार के किसान अंजीर की खेती करके ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं. बिहार सरकार की तरफ से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अंजीर उगाने में मदद करने के लिए 'अंजीर फल विकास योजना' नाम का एक कार्यक्रम लॉन्‍च किया गया है.

Noida | Updated On: 11 Mar, 2025 | 09:16 AM

अक्‍सर विशेषज्ञों की तरफ से किसानों को कठोर मौसम वाले स्थानों पर अंजीर, बेर, खजूर और अनार जैसे बाकी प्रमुख फल और सब्जी की फसलें उगाने के लिए कहा जाता रहा है.उनका मााना है कि इस तरह की फसलें कई तरह की जलवायु में अच्छी तरह से उगती हैं. बड़े स्‍तर पर उगाई जाने वाली ये फसलें किसानों के लिए फायदेमंद हैं. आज भी कई राज्यों में किसान हमेशा की तरह अंजीर उगाते हैं और इससे अच्छी कमाई करते हैं. किसानों को इसे उगाने में कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कुछ स्‍कीमों के जरिये वित्तीय सहायता भी देती हैं. 

क्‍या है सरकार का मकसद 

अब बिहार के किसान अंजीर की खेती करके ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं. बिहार सरकार की तरफ से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अंजीर उगाने में मदद करने के लिए ‘अंजीर फल विकास योजना’ नाम का एक कार्यक्रम लॉन्‍च किया गया है. इस कार्यक्रम का मकसद राज्य में अंजीर की खेती को बढ़ावा देकर किसानों को ज्‍यादा पैसे कमाने और उनकी फसल की पैदावार बढ़ाने में मदद करना है.

इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को अंजीर के पौधे लगाने की लागत पर प्रति इकाई 60 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है. इस योजना का फायदा न्यूनतम 0.25 एकड़ यानी 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम 10 एकड़ यानी 4 हेक्टेयर वाले किसानों को मिलेगा. एक अनुमान के मुताबिक अंजीर की खेती में एक हेक्टेयर में किसान 625 पौधे लगा सकते हैं.

कैसे मिलेगी सब्सिडी 

इस योजना का फायदा पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा. राज्य कृषि विभाग की तरफ से इस योजना के बारे में कहा गया कि बिहार सरकार राज्य में अंजीर की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करके उनकी आय दोगुनी करना चाहती है. ऐसा करने में उनकी मदद करने के लिए सरकार अंजीर विकास योजना (राज्य योजना) के तहत किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी दे रही है.

एक हेक्टेयर अंजीर के पेड़ को उगाने में करीब 1.25 लाख रुपये का खर्च आता है. इस लागत को पूरा करने के लिए किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी मिलेगी. किसानों को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त 30,000 रुपये, फिर दूसरी और तीसरी किस्त में 10-10 हजार रुपये किसानों को दिए जाएंगे. 

कैसे करें योजना के लिए आवेदन 

योजना के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा 

  • किसान सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करें
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद योजना का ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करना होगा
  • ‘अंजीर फल विकास योजना’ पर क्लिक कर सब्सिडी के लिए अप्‍लाई करें
  • जैसे ही आप योजना पर क्लिक करेंगे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • सारी जानकारी को ठीक से भरें और फॉर्म को सही से भरें
  • डिटेल्‍स फिल करने के बाद सबमिट ऑप्‍शन पर क्लिक करें आपका फॉर्म जमा हो जाएगा
  • किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग ऑफिस से भी कॉन्‍टैक्‍ट कर सकते हैं 
Published: 11 Mar, 2025 | 08:30 AM