खेत में लगी दलहनी फसलों के साथ-साथ हर तरह की फसल के लिए एन.पी.के (N.P.K) यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम बहुत जरूरी होता है. ये सभी पोषक तत्व पौधे को स्वस्थ और तेजी से बढ़ने में मदद करता है. इफको पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बाजार में ऐसी ही एक दवा लाई है जिसमें एन.पी.के यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम, तीनों तत्व उपस्थित हैं. इस दवा का नाम है कंसोर्टिया NPK. इसके इस्तेमाल से किसानों को अपनी फसलों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलेगी साथ ही फसल का बेहतर उत्पादन भी हो सकेगा. तो चलिए जानते हैं क्या है कंसोर्टिया NPK और कैसे किसानों को इससे फायदा होगा.
क्या है कंसोर्टिया NPK
कंसोर्टिया NPK एक ऐसी जैविक खाद है जिसमें सूक्ष्मजीवों का समूह होता है जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को स्थिर रखता है. इसके इस्तेमाल से पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. यह दलहनी फसलों समेत हर तरह की फसलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कंसोर्टिया NPK बीजों, जड़ों और मिट्टी के उपचार में कारगर है.

कंसोर्टिया NPK
कैसे करें कंसोर्टिया NPK का उपयोग
बीजों के उपचार के लिए कंसोर्टिया NPK को पानी में मिलाकर करीब 20 मिनट तक उसमें डुबोया जाता है. इसके बाद बीजों को पानी से निकालकर उन्हें अच्छी तरह से सुखाकर फिर बोया जाता हैं. वहीं मिट्टी के उपचार के लिए इसको पानी में मिलाकर पौधों की जड़ों के पास डाला जाता है. इसके इस्तेमाल से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है. बता दें कि, कंसोर्टिया NPK को केमिकल फर्टीलाइजर्स और कीटनाशक दवाओं से दूर रखना चाहिए और इनके साथ उपयोग नहीं करना चाहिए.
कंसोर्टिया NPK के फायदे
कंसोर्टिया NPK के इस्तेमाल से पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है. इस खाद के इस्तेमाल से कमजोर से कमजोर पौधा भी जानदार हो जाता है. इसके साथ ही पौधों में अच्छी मात्रा में और जल्दी फूल भी आने लगते हैं. जिसका परिणाम यह होता है कि फसल अच्छी आती है और जल्दी तैयार होती है. लिहाजा किसान को अपनी फसल का अच्छा दाम मिल सकता है. कंसोर्टिया NPK के उपयोग से उपज में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है.