केंद्र सरकार दलहन किसानों की उपज मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीदने की घोषणा कर चुकी है. इसके तहत मूंग, मसूर, तुअर समेत अन्य दालों की भी खरीद की जा रही है. अब केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के किसानों से दाल खरीद की अंतिम तिथि को 30 दिन आगे बढ़ा दिया है. जो किसान अपनी दाल उपज एमएसपी पर बेचने से चूक गए थे उन्हें बड़ी राहत मिली है. केंद्र ने अब तक 2,56,517 किसान से दाल उपज खरीद की है.
ई-समृद्धि पोर्टल के जरिए उपज बेच सकते हैं किसान
केंद्र सरकार दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए किसानों को दालों की खेती के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में किसानों की 100 फीसदी दाल उपज को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार सहकारी समितियों, नेफेड और एनसीसीएफ के जरिए देशभर में किसानों से दाल की खरीद कर रही है. किसानों को अपनी दाल उपज बेचने के लिए ई-समृद्धि और ई-संयुक्ति पोर्टल पर रजिस्टर करने को कहा गया है. इस पोर्टल के जरिए सरकारी कीमत पर दालों की खरीद की जा रही है.
100 फीसदी दालों की खरीद को मंजूरी मिली
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में प्रमुख तुअर उत्पादक राज्यों के किसानों से दाल की खरीद की जा रही है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2024-25 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्यों में कुल 13.22 लाख मीट्रिक टन तुअर (अरहर) की खरीद को मंजूरी दी है.
दाल उपज खरीद की तारीख 30 दिन आगे बढ़ी
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों के हित में आंध्र प्रदेश में दाल खरीद अवधि को 90 दिनों से आगे 30 दिन बढ़ाकर 22 मई 2025 तक करने को भी मंजूरी दी है. यानी आंध्र प्रदेश के किसान 22 मई तक अपनी दाल उपज सरकारी भाव पर बेच सकते हैं. सरकार के अनुसार आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से एमएसपी पर खरीद जारी है.
अप्रैल तक 3.92 लाख मीट्रिक टन तुअर खरीद
सरकार ने बजट 2025 में यह भी घोषणा की है कि देश में दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों अर्थात् NAFED और NCCF के माध्यम से 2028-29 तक अगले चार वर्षों के लिए राज्य के उत्पादन का 100% तुअर (अरहर), उड़द और मसूर की खरीद की जाएगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 22 अप्रैल 2025 तक इन राज्यों में कुल 3.92 लाख मीट्रिक टन तुअर (अरहर) की खरीद की गई है, जिससे इन राज्यों के 2,56,517 किसान लाभान्वित हुए हैं.
दालों पर कितना है न्यूनतम समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार ने किसानों से दालों की खरीद पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य भुगतान कर रही है. सभी दालों के लिए अलग-अलग एमएसपी रेट तय है, जो किसान को मिलता है. खरीफ सीजन 2024-25 के लिए तूर दाल पर एमएसपी 7550 रुपये प्रति क्विंटल है. मूंग दाल के लिए 8682 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी है. इसी तरह उड़द दाल के लिए 7400 रुपये एमएसपी है. रबी सीजन 2025-26 के लिए मसूर दाल का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. चना के लिए 5650 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है.