भारत की टॉप 10 उर्वरक कंपनियों की सूची जारी, IFFCO सबसे आगे

इस रेस में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल किया है.

नई दिल्ली | Updated On: 25 Apr, 2025 | 04:42 PM

भारत की कृषि अर्थव्यवस्था में उर्वरकों की भूमिका बेहद अहम है, और यही वजह है कि इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों का प्रदर्शन भी खास मायने रखता है. हाल ही साल 2014 की टॉप 10 उर्वरक कंपनियों की सूची जारी की गई है, जो उनकी सालाना कमाई(annual revenue) के आधार पर तैयार की गई है. सबसे खास बात यह रही कि इस रेस में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने कितना कारोबार किया.

इस लिस्ट में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने 6.96 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व(revenue) के साथ पहला स्थान पर है. जबकि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड 1.85 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रही है.

top fertilizer companies

भारत की टॉप 10 उर्वरक कंपनियों की सूची

कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और कृभको (KRIBHCO) दोनों ने 1.50 अरब डॉलर के राजस्व के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.

चौथे स्थान पर इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस (IFFCO की एक अन्य शाखा) रही, जिसका राजस्व 1.39 अरब डॉलर रहा. इसके बाद गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (GSFC) ने 1.06 अरब डॉलर का कारोबार दर्ज किया है.

गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC) ने 0.99 अरब डॉलर के साथ सूची में अपनी जगह बनाई है, जबकि दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 0.95 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया.

परादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड ने 0.90 अरब डॉलर और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड (FACT) ने 0.38 अरब डॉलर के साथ सूची को पूरा किया.

विशेषज्ञों के अनुसार, उर्वरक क्षेत्र में कंपनियों की यह मजबूती देश की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में एक महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है. आने वाले वर्षों में उर्वरक कंपनियों के कारोबार में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.

Published: 25 Apr, 2025 | 04:18 PM