कर्नाटक में नंदिनी दूध, दही 4 रुपये महंगा, उगादी से पहले जनता को झटका

राज्‍य के पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने ऐलान किया कि राज्य में नंदिनी दूध और दही से बने सभी उत्पाद 1 अप्रैल से 4 रुपये महंगे हो जाएंगे. मंत्री ने कहा कि डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

Noida | Updated On: 27 Mar, 2025 | 06:33 PM

कर्नाटक में उगादी त्‍यौहार से पहले राज्‍य सरकार ने उपभोक्‍ताओं को तगड़ा झटका दिया है. 30 मार्च को उगादी है और इससे पहले नंदिनी दूध और दही की कीमतों में 4 रुपये का इजाफा हो गया है. नई मूल्‍य वृद्धि 1 अप्रैल से लागू होगी लेकिन माना जा रहा है कि उगादी से कुछ ही दिन पहले हुए इस ऐलान के बाद महंगाई में इजाफा होने की पूरी आशंका है. इस मूल्य वृद्धि से होटलों और मिठाई की दुकानों में कॉफी, चाय और अन्य डेयरी-आधारित उत्पादों की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.

1 अप्रैल से लागू होगा फैसला

राज्‍य के पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने ऐलान किया कि राज्य में नंदिनी दूध और दही से बने सभी उत्पाद 1 अप्रैल से 4 रुपये महंगे हो जाएंगे. मंत्री ने कहा कि डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. उन्‍होंने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. वेंकटेश ने कहा, ‘राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए नंदिनी दूध और दही की बिक्री कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम की बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी है.’

पुराना आदेश हुआ कैंसिल

के वेंकटश के मुता‍बिक दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है. वेंकटेश ने कहा कि राज्य में दूध उत्पादकों को सीधे बदली हुई कीमतें दिलाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इससे पहले सरकार ने 26 जून 2024 को भी नंदिनी दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था. अब इस फैसले को रद्द कर दिया जाएगा. इसके बजाय,पहले की तरह 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में 4 रुपये के मौजूदा मूल्य संशोधन को अपनाकर बिक्री की जाएगी.

नए आदेश के बाद क्‍या होंगी कीमतें

1 अप्रैल से नंदिनी के उत्पादों की कीमतें कुछ इस तरह से होंगी:
टोंड मिल्‍क: 46 रुपये प्रति लीटर (42 रुपये से)
होमोजेनाइज्ड टोंड मिल्‍क: 47 रुपये प्रति लीटर (43 रुपये से)
गाय का दूध (हरा पैकेट): 50 रुपये प्रति लीटर (46 रुपये से)
शुभम मिल्‍क: 52 रुपये प्रति लीटर (48 रुपये से)
दही: 54 रुपये प्रति लीटर (50 रुपये से)

यह कदम कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) द्वारा नंदिनी ब्रांड के दूध और संबंधित उत्पादों के लिए 5 रुपये प्रति लीटर की कीमत वृद्धि का प्रस्ताव रखे जाने के एक महीने बाद उठाया गया है. केएमएफ के अनुसार, प्रस्ताव का मकसद बढ़ी हुई कीमतों का 90 फीसदी किसानों को आवंटित करके उन्हें समर्थन देना था. केएमएफ ने भरोसा दिया था कि वृद्धि के बावजूद उसका दूध बाकी राज्यों की तुलना में सस्ता रहेगा.

Published: 27 Mar, 2025 | 06:30 PM