ऑर्गेनिक उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर जोर, सहकारिता के सारथी बनेंगे क्विक कॉमर्स

किसानों के ऑर्गनिक उत्पाद लोगों तक पहुंचाने के लिए सहकारिता मंत्रालय क्वीक कॉमर्स को साथ ला रहा है. इससे किसानों और छोटे उत्पादकों को अपना सामान बेचने के लिए नए बाजार मिलेंगे और उनकी आमदनी बढ़ेगी.

नोएडा | Updated On: 27 Apr, 2025 | 03:34 PM

देश में सहकारिता आंदोलन को नई रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. अब ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ समेत सहकारी समितियों के डेयरी और अन्य उत्पाद तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स के जरिए ग्राहकों तक पहुंचेंगे. इसके लिए मंत्रालय क्विक कॉमर्स को अपने साथ जोड़ रहा है और इसी कड़ी में स्विगी इंस्टामार्ट के साथ साझेदारी की गई है. इस साझेदारी का उद्देश्य किसानों, कारीगरों और सहकारी संगठनों को एक नया और तेज डिजिटल बाजार दिलाना है.

सहकारिता मंत्रालय और स्विगी के बीच समझौता

25 अप्रैल 2025 को सहकारिता मंत्रालय और स्विगी इंस्टामार्ट के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी, स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा और मंत्रालय के संयुक्त सचिव डीके वर्मा उपस्थित रहे. इस समझौते का मकसद सहकारी समितियों को नए जमाने की तकनीक से जोड़कर उनकी बाजार पहुंच को बढ़ाना है.

‘सहकारी’ कैटेगरी से मिलेगी नई पहचान

स्विगी अपने प्लेटफॉर्म पर एक अलग “सहकारी” कैटेगरी बनाएगा, जहां ऑर्गेनिक्स, डेयरी, श्री अन्न (बाजरा आधारित उत्पाद) और हस्तशिल्प जैसी वस्तुएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी. इससे सहकारी उत्पादों को ज्यादा दृश्यता मिलेगी और उपभोक्ताओं तक उनकी सीधी पहुंच आसान होगी. स्विगी विपणन, प्रचार, उपभोक्ता तकनीक और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में भी सहकारी ब्रांड्स का साथ देगा.

किसानों और छोटे उत्पादकों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस पहल से छोटे किसानों और उत्पादकों को अपना सामान बेचने के लिए नए बाजार मिलेंगे. अब गांवों के उत्पाद भी शहरों के उपभोक्ताओं तक तेजी से और सीधे पहुंच सकेंगे. इससे न केवल उनकी आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उन्हें अपने उत्पादों के लिए उचित दाम भी मिलेगा.

सहकारिता आंदोलन को मिलेगा नया बल

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय लगातार नए कदम उठा रहा है. मंत्रालय अब तक 60 से अधिक पहलों के जरिए सहकारी क्षेत्र को मजबूती दे चुका है. इस समझौते के जरिए मंत्रालय सहकारिता आंदोलन को तकनीकी युग में एक नई पहचान दिलाने की कोशिश कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर विशेष तैयारी

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए स्विगी और सहकारिता मंत्रालय देशभर में सहकारी संगठनों और उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाएंगे.

एनसीओएल की नई पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन

24 अप्रैल को डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) की अत्याधुनिक पैकेजिंग यूनिट का उद्घाटन किया. यह यूनिट दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग सुनिश्चित करेगी, जिससे स्वच्छता और विश्वसनीयता दोनों बढ़ेंगी.

Published: 27 Apr, 2025 | 03:34 PM